स्पोर्ट्स सेक्शन भवन में तीन दिन में लगेगा वाटर प्यूरीफायर: वीसी
रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से अबुआ अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। उन्होंने प्रतीक्षालय, शौचालय, और वाटर प्यूरीफायर की मांग की। कुलपति ने कहा कि...

रांची। अबुआ अधिकार मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात और मांग पत्र सौंपा। अभिषेक ने छात्रों के लिए विवि मुख्यालय परिसर में प्रतीक्षालय एवं शौचालय की उचित व्यवस्था की मांग की। स्पोर्ट्स एवं डीएसडब्ल्यू भवन में वाटर प्यूरीफायर लगवाने की मांग की। कुलपति ने कहा कि डीएसडब्ल्यू एवं स्पोर्ट्स सेक्शन भवन में तीन दिनों में वाटर प्यूरीफायर लगवा दिया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में प्रतीक्षालय एवं शौचालय की उचित व्यवस्था एक सप्ताह में कर दी जाएगी। अन्य मांगों पर भी कुलपति ने सकारात्मक जवाब दिया। प्रतिनिधिमंडल में बिपिन कुमार यादव, आकाश नयन, विशाल यादव, अमित कुमार, सुमित कुमार, अंकित कुमार व अन्य शामिल थे।
---------------------------
शुक्ला ने कुलपति के समक्ष छात्र संघ चुनाव कराने, मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी को पूर्व की भांति रात 10 बजे तक खुला रखने, पीजी विभाग स्थित जिम की समय सारिणी मे बदलाव करने, पीजी विभाग के परफॉर्मिंग एवं फाइन आर्ट्स बिल्डिंग में वॉटर प्यूरीफायर लगवाने, आर्ट्स ब्लॉक में कैंटीन खोलने, विलंब से चल रहे विश्वविद्यालय के यूजी पीजी सत्र वह समय से पूरा करने की भी मांग की। उन्होंने कहा की पूर्व में 20 मार्च को कुलसचिव को इन सभी मांगों से अवगत कराया गया था, लेकिन उन मांगों पर विश्वविद्यालय द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।