घर में घुसकर अपराधी ने जमीन कारोबारी की चाकू गोद कर की हत्या
रांची के सर्वोदय नगर में एक जमीन कारोबारी रमेश उरांव की चाकू से हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब वह मुंडन अनुष्ठान के बाद घर लौट रहे थे। स्थानीय लोग विरोध में सड़क पर उतर आए। पुलिस ने जांच शुरू की है...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के कांके थाना क्षेत्र के डैम साइड स्थित सर्वोदय नगर में एक जमीन कारोबारी को एक अपराधी ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक जमीन कारोबारी रमेश उरांव सर्वोदय नगर में ही रहते थे। अपराधी ने वारदात को सोमवार की सुबह उस समय अंजाम दिया, जब जमीन कारोबारी मुंडन अनुष्ठान में शामिल होने के बाद घर पहुंचे थे। घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। कांके रोड को जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने जमकर प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके और गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
इसके बाद पुलिस ने जमीन कारोबारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। प्रारंभिक जांच में खुलासा- पैसे का विवाद पुलिस की प्रारंभिक जांच में पैसों के विवाद में हत्या की बात सामने आई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरा हाथ लगा है, जिसमें अपराधी के घर में घुसने का फुटेज मिला है। पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। घात लगाए था अपराधी, पहुंचते ही कर दिया हमला जमीन कारोबारी रमेश उरांव के बेटे का रविवार की रात में मुंडन अनुष्ठान था। उसी मुहल्ले में रहने वाली बहन के घर पर मुंडन अनुष्ठान का आयोजन किया गया था, जिसमें सारे रिश्तेदार शामिल हुए थे। सोमवार की सुबह चार बजे रमेश पत्नी और बच्चे के साथ सर्वोदय नगर स्थित घर पहुंचा था। रमेश घर में आराम कर रहा था। वहीं, पत्नी शौच के लिए गई थी, तभी पहले से घर में ही घात लगाए अपराधी ने रमेश पर चाकू से हमला कर दिया। कई बार वार करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल रमेश को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोग शव के साथ सड़क कर हंगामा शुरू कर दिया। भगिना बोला- ताला तोड़कर घर में घुस कर छुपा था अपराधी मृतक का भगिना सूरज ने बताया कि वह दो बजे रात तक अपने मामा के ही घर में था। वह घर में ताला लगाने के बाद निकला। सुबह चार बजे मामा के साथ वह भी घर पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। घटना के बाद घर में मौजूद महिलाओं ने उन्हें बताया कि एक व्यक्ति चश्मा पहने घर से भागा और कार में बैठकर फरार हो गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कार से ही अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। कई लोगों का बकाया था रमेश पर पुलिस के अनुसार, रमेश उरांव पर कई लोगों का लाखों रुपए बकाया था। प्रतिदिन लोग उसके घर पर बकाया मांगने के लिए पहुंच रहे थे। कर्ज अदा करने के लिए रमेश अपने मकान को भी बेचने की तैयारी कर रहा था। इधर, पुलिस बकाया पैसा और प्रेम-प्रसंग की बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है। कोट घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। लेकिन, उसके कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देनदारी और प्रेम-प्रसंग की बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। अमर पांडेय, डीएसपी मुख्यालय वन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।