खूंटी डीएवी स्कूल में समर कैंप प्रारंभ
खूंटी के डीएवी स्कूल में 19 से 28 मई तक समर कैंप की शुरुआत हुई। 3 से 10 साल के 30 बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं। प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने कहा कि समर कैंप बच्चों के विकास में सहायक है। बच्चों को योगा,...

खूंटी, संवाददाता। स्थानीय डीएवी स्कूल परिसर में सोमवार को 19 से 28 मई तक चलने वाले पहले चरण की शुरुआत हुई। समर कैंप में 3 से 10 साल तक के 30 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। समर कैंप की विधिवत शुरुआत डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टी में समर कैंप का इंतजार हर बच्चे को रहता है। इसके माध्यम से बच्चे खेल खेल में कई एक्टिविटी सीखते हैं जो उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण साबित होता है। समर कैंप की संचालिका अनिशा लाल ने बताया कि समर कैंप का पहला बैच 28 मई को समाप्त होगा।
दूसरा बैच 29 मई से 8 जून तक चलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य भी प्रारंभ है। इधर, शहर के खूंटी हेल्थ क्लब में भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे समर कैंप का हिस्सा बन रहे हैं। समर कैंप में बच्चों को योगा, जुम्बा डांस, स्विमिंग, कैरम, बैडमिंटन, वॉलीबॉल रायफल शूटिंग सहित कई गेम खेलाया जा रहा है। समर कैंप के संचालक अनुज कुमार एवं विशाल शर्मा ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में बच्चों को समर कैंप के माध्यम से खेल के साथ साथ योगा, डांस, स्विमिंग भी सिखाया जा रहा है जो उनकी एकाग्रता को बढाने में कारगर साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।