विधायक ने रखी पुलिस बैरक व स्कूल कमरा निर्माण की आधारशिला
उधवा में रविवार को विधायक मो. ताजुद्दीन और थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने पुलिस बैरक का शिलान्यास किया। लगभग 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस बैरक में सभी आधुनिक सुविधाएँ होंगी। इसके अलावा, विधायक...

उधवा। राधानगर थाना परिसर के पीछे रविवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से बनने वाले पुलिस बैरेक का शिलान्यास विधायक मो.ताजुद्दीन व थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विधायक ने कहा कि थाना के पदाधिकारियों के ठहरने में होने वाली असुविधा को देखते हुए करीब 61 लाख रुपये की लागत से पुलिस बैरक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बैरक में सभी आधुनिक सुविधा रहेगी। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि एनएच निर्माण के कारण थाना का भवन भी सड़क से काफी नीचे हो गया है। इससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। मौके पर मो.अयुब अली,जियाउल हक,नसीम अख्तर आदि थे। इसके अलावा विधायक ने एनआरईपी योजना मद से 30 लाख की लागत से स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल श्रीधर में तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।