रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने किया रक्तदान
बरहड़वा में शक्तिनाथ अमन के नेतृत्व में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल और थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने किया। रक्तदान को मानवता की सेवा बताते हुए 40...

बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के पटवारी धर्मशाला में शक्तिनाथ अमन के नेतृत्व में महा रक्तदान शिविर आयोजित की गई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल व विशिष्ट अतिथि बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर शक्ति नाथ अमन ने कहा रक्तदान महादान है ,आपके दिए हुए रक्त से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो ने कहा कि रक्तदान सेवा मानवता के लिए सबसे अच्छी सामाजिक सेवा है। इससे किसी के जीवन को बचाने का अवसर मिलता है। इस रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने 40 यूनिट रक्तदान किया। मौके पर नीलकंठ साहा, मो. इकबाल हुसैन, दिनेश सेन, कृष्ण कुमार, बपन कुमार साहा, प्रकाश मंडल, सुशील सेन, उज्जवल दास, छोटू कुमार, वरुण मंडल, फिरोज खान, मनोज कुमार साहा सहित अन्य युवा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।