मन की बात को सुन कर उसे जीवन में उतारने की जरुरत
साहिबगंज के बंगाली टोला में बूथ संख्या 75 पर भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने युवाओं को देश के निर्माण में भागीदार बनने...

साहिबगंज। शहर के बंगाली टोला स्थित राजमहल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 75 पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121 वें एपिसोड को भाजपा कार्यकर्ता व कई युवाओं ने सुना। कार्यक्रम में प्रेरक विचार बूथ समिति के सम्मानित सदस्य गण व युवाओं के साथ सुना। मौके पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा, शिक्षक दीपक कुमार, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धर्मेन्द्र कुमार , पवन मंडल, रंजन पांडे, सूरज कुमार, दीपक कुमार सहित बूथ समिति व युवा भगिनी मौजूद थे। पूर्व विधायक ने उपस्थित युवाओं व बूथ कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी की ओर से किये गये आह्वान के अनुसार देश के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की देश की रक्षा, एकता, संप्रभुता सबसे पहले हो ऐसा युवाओं को काम करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।