Rural Development Review Meeting Held in Sahibganj Focus on MGNREGA PM Awas Yojana and Financial Progress डीसी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsRural Development Review Meeting Held in Sahibganj Focus on MGNREGA PM Awas Yojana and Financial Progress

डीसी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश

साहिबगंज समाहरणालय में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 8 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
डीसी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश

साहिबगंज समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, 15वें वित्त आयोग की योजनाएं एवं मानव दिवस से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी ली। सभी प्रखंडों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए। 2025-26 की प्रस्तावित योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। डीसी ने निर्देशित किया कि 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के अंतर्गत तीन दिनों के भीतर चापाकल एवं जलमीनार की मरम्मति के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की जाए।

इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसरों में आम बागवानी कराने के निर्देश भी दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में कुछ प्रखंडों में कार्य की गति को निराशाजनक बताया गया। डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए ताकि लाभुकों को समय पर आवास मिल सके। अबुआ आवास योजना 2023-24 की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि कुछ लाभुकों ने अब तक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कियाहै। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि जो लाभुक आवास निर्माण नहीं करते हैं उनसे राशि की वसूली की जाएगी, उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा तथा भविष्य में उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। बैठक के दौरान मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीसी ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करें ताकि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस अवसर पर डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, बीपीओ एवं सभी प्रखंड समन्वयक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।