स्किन के हिसाब से चुनें स्क्रब, चेहरे पर आएगा निखार
- जैसे-जैसे चेहरे पर मृत त्वचा की परत इकट्ठा होती जाती है, त्वचा की चमक गायब होती चली जाती है। त्वचा की इस गायब होती चमक को स्क्रब की मदद से कैसे वापस लाएं, बता रही हैं शमीम खान

बेहतरीन क्वालिटी के स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी आपकी त्वचा खुरदुरी और बेजान हो रही है? उस पर मुहांसे हो रहे हैं? इन सवालों का जवाब अगर हां है, तो स्क्रब का इस्तेमाल आपकी त्वचा की कायपलट कर सकता है। स्क्रब न केवल मृत त्वचा से छुटकारा दिलवाता है बल्कि रोमछिद्रों को खोलकर मुहांसे निकलने की परेशानी को कम करता है। स्क्रब करने के बाद त्वचा तरोताजा, स्वस्थ और चमकदार हो जाती है। लेकिन परेशानी तब होती है, जब आपको समझ में नहीं आता कि आपकी त्वचा के लिए कौन-सा स्क्रब सबसे अच्छा होगा। ऐसे में आपको बहुत सोच-समझकर अपनी त्वचा और जरूरत के हिसाब से स्क्रब का चयन करना होगा।
कैसे काम करता है स्क्रब?
फेस स्क्रब त्वचा की देखभाल करने वाला एक प्रोडक्ट होता है, जो विशेष रूप से मृत त्वचा को हटाने के लिए तैयार किया जाता है। स्क्रब के इस्तेमाल से मृत त्वचा के साथ गंदगी और अत्यधिक तेल भी निकल जाता है। त्वचा नरम और मुलायम हो जाती है। यह आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले क्लींजर से अलग होता है, जो केवल त्वचा की ऊपरी परत को साफ करता है। स्क्रब त्वचा में गहरे तक समाकर उसकी सफाई करता है। इंटरनेशल जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, फेस स्क्रब मेकेनिकल और केमिकल तरीके से त्वचा को एक्सफॉलिएट करता है और नई त्वचा कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देता है। फेस स्क्रब में बहुत छोटे-छोटे कण होते हैं। जब चेहरे पर इससे मसाज की जाती है तो ये कण त्वचा की सबसे ऊपरी परत में मौजूद मृत त्वचा की कोशिकाओं को निकाल देता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च इन अप्लाइड साइंस एंड इंजीनिर्यंरग टेक्नोलॉजी में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि एक्सफॉलिएट करने से त्वचा की सतह की ओर रक्त का प्रवाह और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है। इससे त्वचा पर उम्र के प्रभाव में कमी आती है।
कितने तरह के स्क्रब
फेस स्क्रब कई तरह के होते हैं। हमेशा अपनी त्वचा की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए स्क्रब का चुनाव करें। गलत स्क्रब के इस्तेमाल से सूजन, त्वचा का लाल हो जाना, चेहरे पर दाने निकलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
फिजिकल स्क्रब: फिजिकल स्क्रब चीनी, नमक या मेवों के छिलकों जैसे अखरोट आदि से तैयार किए जाते हैं। ये दानेदार होते हैं। इससे त्वचा पर मसाज कर उसे एक्सफॉलिएट किया जाता है। यह सामान्य, तैलीय और मिश्रित त्वचा के लिए अच्छे माने जाते हैं।
केमिकल फेस स्क्रब: ये स्क्रब अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड्स या बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड्स से तैयार किए जाते हैं। ये गहराई में जाकर त्वचा को एक्सफॉलिएट करते हैं। ये ब्लैकहेड्स, हाइपर पिग्मेंटेशन और महीन रेखाओं से निपटने में सहायता करते हैं।
एंजाइम वाले स्क्रब: इस तरह के स्क्रब में प्राकृतिक एंजाइम्स का इस्तेमाल होता है, जो पपीता या अनन्नास से लिए जाते हैं। यह स्क्रब त्वचा को कोई नुकसान पहुंचाए बिना मृत त्वचा से छुटकारा दिलवाता है।
क्रीम बेस्ड स्क्रब: यह रूखी त्वचा के लिए सही है। इसमें त्वचा को पोषण देने वाले क्रीम्स होते हैं, इसलिए यह ढलती उम्र की महिलाओं के लिए बेहतर होता है।
जेल बेस्ड स्क्रब: इस तरह के स्क्रब में बहुत छोटे और मुलायम कण होते हैं। यह स्क्रब मृत त्वचा से छुटकारा दिलवाने के साथ उसे नमी भी प्रदान करता है।
कितनी बार करें स्क्रब
किसी महिला को अपने चेहरे को कब और कितनी बार स्क्रब करना चाहिए, यह त्वचा के प्रकार, उसके टेक्सचर और जरूरत पर निर्भर करता है। लेकिन फिर भी आपको महीने में एक या दो बार से अधिक चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। स्क्रब के ज्यादा इस्तेमाल से उसका प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है और वह रूखी और खुरदुरी हो सकती है। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो बिना त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह के कोई स्क्रब इस्तेमाल न करें।
(र्मैंरगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद में सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अनिल के. वी. मिंज से बातचीत पर आधारित)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।