Raksha Bandhan Message: रक्षाबंधन पर इन टॉप 10 शायरी- मैसेज से अपनों को दें शुभकामना Happy Raksha Bandhan 2024 Wish your loved ones on Raksha bandhan with these top 10 shayari messages, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Raksha Bandhan 2024 Wish your loved ones on Raksha bandhan with these top 10 shayari messages

Raksha Bandhan Message: रक्षाबंधन पर इन टॉप 10 शायरी- मैसेज से अपनों को दें शुभकामना

  • रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक दूसरे को मैसेज भेजने के अलावा अपनों के साथ भी कुछ विशेज को शेयर कर सकते हैं। यहां देखिए रक्षाबंधन के लिए टॉप 10 शायरी, कोट्स और मैसेज।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 06:34 AM
share Share
Follow Us on
Raksha Bandhan Message: रक्षाबंधन पर इन टॉप 10 शायरी- मैसेज से अपनों को दें शुभकामना

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के लिए खास होता है। इस दिन अगर भाई-बहन से दूर भी होता है, तो वो अपनी राखी ढेर सारे प्यारे के साथ उसके पास भेजती है। इस त्योहार के आने से पहले से ही शुभाकमना संदेश एक दूसरे को भेजने का सिलसिला शुरी हो जाता है। ऐसे में आप भी अपनों को भेजने के लिए यहां से चुनें बेस्ट रक्षाबंधन शायरी, कोट्स और मैसेज।

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,

रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान,

भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,

सूरज की किरणें खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी अपनों का प्यार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

साथ पले और साथ बढ़े हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार की याद दिलाने आया राखी का त्योहार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

बंधन में छिपी है हमारे रिश्ते की मिठास,

राखी के धागे में बसी है भाई-बहन की आस।

शुभ रक्षाबंधन

 

हर मुश्किल में साथ निभाने का वादा,

राखी के धागे ने हमें फिर से याद दिलाया।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जीवन की राहों में साथ रहें हमेशा,

राखी के इस पावन दिन पर यही है मेरी कामना।

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

राखी का त्योहार है,

भाई-बहन के रिश्ते का प्यार है,

इसमें छुपी है ढेर सारी खुशियां,

यही तो जीवन का सार है।

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

राखी का बंधन है,

जीवन का संगम है,

इसमें बसी है हमारी सारी खुशियां,

और प्यार की अमृतधारा।

रक्षाबंधन की बधाई

 

रिश्तों की मिठास है,

राखी का त्योहार है,

इसमें बसी है भाई-बहन की प्यारी सी मुस्कान,

जो हर दुख से दूर कर देती है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

अनोखा भी है,

निराला भी,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई-बहन का यह प्यारा रिश्ता है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।