मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस के साथ एनकाउंटर में 2 महिला नक्सली की मौत, हथियार भी हुए बरामद
- गुप्त सूचना पर पुलिस पूरे इलाके में कांबिंग शुरू कर दी थी। बताया कि पुलिस और महिला नक्सलवादियों के बीच बिछिया थाना क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ है

MP News Hindi: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है। एनकाउंटर में दो महिला नक्सली मारी गईं हैं। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एमपी के मंडला जिले में बुधवार सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में दो महिला नक्सली मारी गईं हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनकाउंटर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह को पुलिस को महिला नक्सलवादी के छुपने से जुड़ी टिप मिली थी।
गुप्त सूचना पर पुलिस पूरे इलाके में कांबिंग शुरू कर दी थी। बताया कि पुलिस और महिला नक्सलवादियों के बीच बिछिया थाना क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने बताया कि एनकाउंटर में एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल, वायरलेस सेट बरामद हुआ है।
इसके अलावा, पुलिस ने रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को भी जब्त किया है। डीजीपी ने बताया कि बतया कि पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। कहा कि अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।
राइफल सहित कई हथियार बरादम, सर्च ऑपरेशन जारी
एमपी के मंडला जिले में एनकाउंटर के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस में मारी गईं महिला नक्सलवादी के पास से ऑटोमैटिक राइफल सहित कई हथियारों को सीज किया गया है। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस की गई टीमों द्वारा अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।