Bihar STF vehicle going to Gujarat overturned in MP, many jawans killed and injured गुजरात जा रही बिहार STF की गाड़ी एमपी में पलटी; सड़क हादसे में 2 जवानों की मौत, 4 घायल, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Bihar STF vehicle going to Gujarat overturned in MP, many jawans killed and injured

गुजरात जा रही बिहार STF की गाड़ी एमपी में पलटी; सड़क हादसे में 2 जवानों की मौत, 4 घायल

इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। घटना रतलाम के दिल्ली-मुंबई 8 लेन वाले एक्सप्रेस वे पर हुई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रतलामWed, 28 May 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात जा रही बिहार STF की गाड़ी एमपी में पलटी; सड़क हादसे में 2 जवानों की मौत, 4 घायल

गुजरात जा रही बिहार एसटीएफ की गाड़ी मध्य प्रदेश के रतलाम में हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। घटना रतलाम के दिल्ली-मुंबई 8 लेन वाले एक्सप्रेस वे पर हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। रतलाम हॉस्पिटल में घायल जवानों का इलाज चल रहा है, बाकी एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इंदौर रेफर कर दिया गया है।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया है कि बिहार एसटीएफ के जवान रेड डालने के लिए जा रहे थे। सभी लोग बिहार के गया से स्कॉर्पियो के जरिए गांधीधाम जा रहे थे, लेकिन बीच में ही हादसे का शिकार हो गए।गाड़ी पलटने की वजह संतुलन का खोना बताया जा रहा है। सीक्रेट मिशन पर गांधीधाम जा रही एसटीएफ की गाड़ी ने अचानक संतुलन खोया और एक्सीडेंट हो गया। घायल कर्मी ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी लगभग 100 मीटर तक घिसटती रही।

ये भी पढ़ें:कोरबा में 5 साल की मासूम का 14 साल के लड़के ने किया रेप; रिश्ते में चाचा-भतीजी
ये भी पढ़ें:नोएडा में पांव पसारता कोविड; कोरोना के 4 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव मामले हुए 19

हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के नाम- सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी, कॉन्स्टेबल विकास कुमार हैं। वहीं घायलों के नाम- सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल जीवधारी कुमार, कॉन्स्टेबल मिथिलेश पासवान और कॉन्स्टेबल रंजन कुमार हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि घायलों को रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनमें से एक को इंदौर भेजा गया है, क्योंकि उसकी हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ की टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए स्कॉर्पियो में गया से गुजरात के गांधीधाम जा रही थी। उन्होंने कहा कि पटना के बख्तियारपुर निवासी सब-इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी और जहानाबाद निवासी कांस्टेबल विकास कुमार की मौत हो गई, क्योंकि एसयूवी नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|