MP: चोर ने गल्ले से 2.5 लाख रुपये चुराकर छोड़ी चिट्ठी, मजबूरी बताकर 6 महीने में लौटाने का किया वादा
- चोर ने गल्ले से केवल 2.5 लाख रुपये चुराए और फिर उसमें एक चिट्ठी भी छोड़ी। इस चिट्ठी में उसने चोरी की वजह बताते हुए लिखा कि वह 6 महीने के भीतर चोरी की रकम वापस कर देगा।

मध्य प्रदेश के खरगोन से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने दुकान के गल्ले से 2.5 लाख रुपये चोरी किए और फिर उसने जो किया वह चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। चोर ने गल्ले से पैसे चुराए और फिर उसमें एक चिट्ठी छोड़ी। इसमें उसने चोरी की वजह, रकम वापस करने का समय, अपनी पहचान और माफी मांगने जैसी बातें लिखी हैं।
माफी मांगते हुए बताई चोरी की वजह
चोर ने गल्ले से चोरी करने के बाद कम्प्यूटर से टाइप की गई चिट्ठी छोड़ी। इसमें सबसे पहले चोरी करने के लिए माफी मांगने की बात लिखी है कि ऐसा करने के लिए आपसे माफी मांग रहा हूं। इसके बाद चोर ने बताया कि बहुत कर्जा हो जाने के चलते मैं चोरी कर रहा हूं। इसके बाद उसने पैसे वापस लौटाने का वादा भी किया।
6 महीने में पैसे लौटाने का किया वादा
चोर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने आपको पैसे गिनते देखा था। चोर ने अपनी दुख भरी कहानी बताते हुए कहा कि मेरे घर पर कर्जा वाले रोज पैसे लेने आ रहे हैं। इसलिए आपके यहां से रुपये चुरा रहा हूं। क्योंकि, अगर मैंने कर्जा का पैसा नहीं चुकाया तो मुझे जेल हो जाएगी। मुझे जितना कर्जा चुकाना है, उतना ही पैसा चुरा रहा हूं। वादा करता हूं कि 6 महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा। तब तक के लिए आपसे और आपके बेटे से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

जो सजा देंगे वो मुझे मंजूर होगी
चोर ने चिट्ठी में बताया कि आप मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि जब मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा तब आप मुझे जो सजा दोगे मुझे मंजूर होगी। चोर ने अपनी पहचान बताते हुए खुद को दुकान मालिक जूज़र भाई के मोहल्ले का ही रहने वाला बताया है। दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं । पुलिस को आशंका है कि, दुकान संचालक के किसी नजदीकी परिचित ने ही इस घटना को अन्जाम दिया है ।
रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।