Accused of marrying a Hindu girl by hiding his identity in Bhopal MP में सोहेल बना राहुल! पहचान छिपाकर हिंदू लड़की को प्यार में फंसाकर शादी करने का आरोप- युवक अरेस्ट, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Accused of marrying a Hindu girl by hiding his identity in Bhopal

MP में सोहेल बना राहुल! पहचान छिपाकर हिंदू लड़की को प्यार में फंसाकर शादी करने का आरोप- युवक अरेस्ट

  • दोस्ती और प्यार के बाद शादी। लेकिन, शादी के बाद खुलासा हुआ कि लड़का राहुल शर्मा ना होकर सोहेल खान है। पीड़िता के परिजनों ने पहचान छिपाकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भोपालMon, 7 April 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
MP में सोहेल बना राहुल! पहचान छिपाकर हिंदू लड़की को प्यार में फंसाकर शादी करने का आरोप- युवक अरेस्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि युवक सोहेल खान ने अपने आपको राहुल शर्मा बताकर पहले लड़की से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की और फिर प्यार में फंसाकर शादी कर ली। लेकिन, शादी के बाद खुलासा हुआ कि लड़का राहुल शर्मा ना होकर सोहेल खान है। पीड़िता के परिजनों ने पहचान छिपाकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि लड़के ने अपनी पहचान छिपाकर लड़की से पहले इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फंसाकर कटराहिल्स के एक मंदिर में शादी कर ली। बाद में युवती के परिजनों ने लड़के से दस्तावेज मांगे तो सामने आया कि लड़के का नाम राहुल ना होकर सोहेल खान है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में जाकर इसके बारे में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें:चोर ने गल्ले से 2.5 लाख रुपये उड़ाए, चिट्ठी छोड़ 6 महीने में लौटाने का किया वादा

परिजनों के अनुसार युवती के माता-पिता की मौत हो चुकी है। 19 वर्षीय युवती फिलहाल झागरिया बस्ती में अकेले रहती है। उसकी देख-रेख पड़ोस में रहने वाले मामा करते हैं। बताया गया कि करीब 3 महीना पहले लड़की इंस्टाग्राम के जरिए सोहेल से मिली थी। युवक ने बताया कि वह विदिशा से भोपाल रहने के लिए आया है और पुताई का काम करता है।

इस मामले में एडीश्नल डीसीपी महावीर सिंह का कहना है कि थाना कटाहरा पर इस मामले से जुड़ी एक शिकायत दर्ज की गई है। इसमें युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाकर अपने आपको राहुल शर्मा बताकर प्रेम जाल में फंसाकर लड़की से शादी की और फिर शादी के बाद ये बात क्लियर हुई कि लड़का का नाम सोहेल है। इस आधार पर आरोपी को पकड़ लिया गया है और वह ज्यूडीशियल रिमांड पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।