'COME' सुनते ही अपने 4 शावकों के साथ पानी पीने पहुंच गई मादा चीता ज्वाला, VIDEO
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क का दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक मादा चीता अपने चार शावकों के साथ एक परात में पानी पीती नजर आ रही है। भीषण गर्मी में जब चीता मित्र जब पानी लेकर पहुंचा तो उसके एक आवाज पर सभी पास आ गए।

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क का दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक मादा चीता अपने चार शावकों के साथ एक परात में पानी पीती नजर आ रही है। भीषण गर्मी में जब चीता मित्र जब पानी लेकर पहुंचा तो उसके एक आवाज पर सभी पास आ गए।
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ पानी पीती दिख रही है। मॉनिटरिंग टीम की ओर से परात में डाला गया पानी चीता फैमिली ने बेहद दोस्ताना माहौल में पीया। पहले मॉनिटरिंग टीम का एक चीता मित्र केतली और परात लेकर पहुंचा। उसने परात में पानी भरा और शिकार के बाद आराम फरमा रहे चीतों को आवाज दी। उसने चीतों को 'COME' कहकर बुलाया। आवाज सुनते ही ज्वाला और उसके चारों शावक फौरन वहां पहुंच गए। यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। चीता फैमिली ने इससे ठीक पहले बकरियों का शिकार किया था।
वर्तमान में कूनो के खुले जंगल में 17 चीते विचरण कर रहे हैं। ये चीते लगातार अपना क्षेत्र बढ़ा रहे हैं और सक्रिय रूप से शिकार भी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से चीतों की गतिविधियों के कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें चीते कभी हिरणों के झुंड का शिकार करते दिखे, तो कभी बकरियों पर हमला करते। क्षेत्र में कई पानी के स्रोत सूखे होने के कारण मॉनिटरिंग टीम चीतों को परात में पानी उपलब्ध करा रही है।
मॉनिटरिंग टीम के साथ चीतों की सुरक्षा में जुटे चीता मित्र अब चीतों को पहचानने लगे हैं। चीते भी उनकी कमांड समझने लगे हैं। चीतों को परात में पानी पिलाने वाले चीता मित्र का नाम सत्तू गुर्जर बताया जा रहा है। करीब 13 दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकले 5 चीतों पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था। घटना का वीडियो भी सामने आया। हालांकि मौके पर मौजूद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ग्रामीणों से चीतों से दूर रहने का कहती रही, लेकिन वे नहीं माने। डेढ़ महीने पहले खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावक पहली बार पार्क की सीमा से बाहर आए थे। ये चीते वीरपुर तहसील के ग्राम श्यामपुर के पास देखे गए। वे निर्माणाधीन श्योपुर ग्वालियर ब्रॉडगेज रेल ट्रैक से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर थे।
रिपोर्टः अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।