prostitution racket busted in Powai mumbai rescues 4 women 60 yr old man held 60 साल का शख्स चला रहा था सेक्स रैकेट, मुंबई की 4 मॉडल पकड़ी गईं; ऐसे हुआ भंडाफोड़, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़prostitution racket busted in Powai mumbai rescues 4 women 60 yr old man held

60 साल का शख्स चला रहा था सेक्स रैकेट, मुंबई की 4 मॉडल पकड़ी गईं; ऐसे हुआ भंडाफोड़

  • पुलिस के अनुसार, मुक्त कराई गई महिलाओं की उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है। सभी को महिला आश्रय गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आठ मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पवईSat, 15 March 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
60 साल का शख्स चला रहा था सेक्स रैकेट, मुंबई की 4 मॉडल पकड़ी गईं; ऐसे हुआ भंडाफोड़

मुंबई की पवई पुलिस ने गुरुवार को एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर सेक्स रैकेट चला रहा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार महिलाओं को भी पकड़ा है, जो पेशे से मॉडल हैं। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जानकारी दी गई थी।

फर्जी ग्राहक बनकर पुलिस ने बिछाया जाल

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति होटल में महिलाओं को लेकर आता है। इसके बाद, पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक बनकर आरोपी श्याम सुंदर अरोड़ा से संपर्क किया। जैसे ही आरोपी चार महिलाओं को लेकर होटल पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

चार महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

पुलिस के अनुसार, मुक्त कराई गई महिलाओं की उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है। सभी को महिला आश्रय गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आठ मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की है।

ये भी पढ़ें:गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार-3 नाबालिग लड़कियों को बचाया
ये भी पढ़ें:व्हाट्सऐप पर फोटो भेजकर डील, गाजियाबाद के फ्लैट में पकड़ा गया सेक्स रैकेट

रैकेट में एक और आरोपी शामिल, पुलिस कर रही जांच

पूछताछ में अरोड़ा ने बताया कि इस रैकेट में चर्कोप इलाके का एक और व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवणे ने बताया, "गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।"

आरोपी अरोड़ा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 143(2) और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 (ITPA) की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।