311 new cases of coronavirus found in the state महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 311 नए मामले, अकेले मुंबई में मिले 231 केस, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़311 new cases of coronavirus found in the state

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 311 नए मामले, अकेले मुंबई में मिले 231 केस

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अभी तक आए मामलों में सबसे अधिक मुंबई में रिपोर्ट किए गए हैं। हालांकि, अधिकतर मरीजों की हालत सामान्य है।

एजेंसी मुंबईFri, 20 May 2022 09:49 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 311 नए मामले, अकेले मुंबई में मिले 231 केस

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 311 नये मामले सामने आये जिनमें ज्यादातर मरीज मुंबई से थे। राज्य में आज किसी भी व्यक्ति की इस महामारी से जान नहीं गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। अकेले मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 231 नये मामले सामने आए। 

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नए संक्रमणों के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 78,82,169, हो गए। हालांकि किसी की जान नहीं जाने से मृतक संख्या 1,47,856 पर बनी रही। विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 270 मरीज  संक्रमण से मुक्त हुए जबकि फिलहाल 1761 मरीज उपचाराधीन  हैं। राज्य में अबतक 77,32,552 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

मुंबई महानगर में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामले बढ़कर 10,62,476 हो गये जबकि मृतक संख्या 19,566 पर यथावत रही।एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महागनर में 155 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके मरीज बढ़कर 10,41,766 हो गये। फिलहाल 1144 मरीजों का इलाज चल रहा है।