महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में डबल से ज्यादा हुए मामले; 6 की मौत
कल यानी 16 अगस्त को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 836 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं आज यानी बुधवार को ये आंकड़ा डबल होकर 1,800 को पार कर गया है।

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में एक बार फिर से वायरस रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले दोगुने से भी ज्यादा दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में बुधवार को 1,800 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए।
ताजा मामलों में आधे से ज्यादा मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। कल यानी 16 अगस्त को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 836 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं आज यानी बुधवार को ये आंकड़ा डबल होकर 1,800 को पार कर गया है। इस दौरान छह और रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
इन नए मामलों के साथ, महाराष्ट्र में कुल COVID-19 संख्या बढ़कर 80,76,165 हो गई है, जबकि हताहतों की संख्या बढ़कर 1,48,180 हो गई। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि मंगलवार को, राज्य ने कोरोना से जुड़े 836 मामले और दो हताहतों की संख्या दर्ज की गई थी। बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में 975 नए मामले दर्ज किए गए और दो कोरोनो वायरस से संबंधित मौतें भी यहां दर्ज की गईं।