Comedian Kunal Kamra told Mumbai Police No regret for gaddar or traitor comments will Apologise Only if court ask to do ‘गद्दार’ कमेंट पर नहीं कोई पछतावा, माफी तभी मांगेंगे जब... मुंबई पुलिस से बोले कुणाल कामरा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Comedian Kunal Kamra told Mumbai Police No regret for gaddar or traitor comments will Apologise Only if court ask to do

‘गद्दार’ कमेंट पर नहीं कोई पछतावा, माफी तभी मांगेंगे जब... मुंबई पुलिस से बोले कुणाल कामरा

मुंबई पुलिस से कॉमेडियन ने यह भी कहा है कि वह इस मुद्दे पर तभी माफी मांगेंगे, जब कोर्ट उन्हें ऐसा करने को कहेगा।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
‘गद्दार’ कमेंट पर नहीं कोई पछतावा, माफी तभी मांगेंगे जब... मुंबई पुलिस से बोले कुणाल कामरा

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा है कि 'गद्दार' या 'देशद्रोही' वाले अपने दिए बयान पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस से कॉमेडियन ने यह भी कहा है कि वह इस मुद्दे पर तभी माफी मांगेंगे, जब कोर्ट उन्हें ऐसा करने को कहेगा। बता दें कि कामरा के कमेंट को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संदर्भ में देखा जा रहा है और इस मुद्दे पर राज्य में शिवसैनिकों समेत सत्ता पक्ष के लोग हंगामा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी सोमवार को कहा कि ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ ने अपनी टिप्पणी से शिंदे का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस ने राज्य विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से कहा कि कामरा का यह कृत्य निंदनीय है।

NDTV की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कमारा ने मुंबई पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने 'गद्दार' या 'देशद्रोही' वाले बयान पर कोई पछतावा नहीं है और वह केवल तभी माफी मांगेंगे जब अदालतें ऐसा करने के लिए कहेगी। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया है कि कामरा ने उन आरोपों और अफवाहों का भी खंडन किया है कि उन्हें एकनाथ शिंदे को निशाना बनाने के लिए विपक्ष द्वारा पैसे दिए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कामरा ने पुलिस को अपने वित्तीय लेन-देन की भी जांच करने को कहा है ताकि इउससे स्पष्ट हो सके कि उसे किसी ने पैसे दिए हैं या नहीं?

कामरा पर प्राथमिकी दर्ज

मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में ही कामरा ने शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिए कटाक्ष किया था।

एकनाथ शिंदे की बगावत पर किया था कमेंट

कामरा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे के 2022 में बागी होने का जिक्र करते हुए अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था। फडणवीस ने कहा, ‘‘2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। लोगों ने शिंदे के (शिवसेना संस्थापक) बाल ठाकरे की विरासत का सच्चा उत्तराधिकारी होने पर मुहर लगा दी है।’’

ये भी पढ़ें:ठाणे का रिक्शा, गद्दार; शिंदे पर कामरा के जोक से महाराष्ट्र में मची रार
ये भी पढ़ें:बदला लेने के लिए ढूंढ रहे हैं शिवसैनिक, संजय निरुपम की कुणाल कामरा को खुली धमकी
ये भी पढ़ें:2014 से पहले का समय नहीं; कुणाल कामरा पर शिवसेना के गुस्से को लेकर विपक्ष का तंज
ये भी पढ़ें:एकनाथ शिंदे पर जोक कर फंसे कुणाल कामरा! FIR दर्ज; शिवसेना ने दी खुली धमकी

उन्होंने कहा कि लोगों ने बाल ठाकरे की विचारधारा के साथ विश्वासघात करने वालों को हराया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों को व्यंग्य और ‘कॉमेडी’ करने की स्वतंत्रता है लेकिन जानबूझकर (किसी व्यक्ति का) अपमान करने की अनुमति नहीं है। कामरा ने संविधान की वह लाल किताब दिखाई जिसे राहुल गांधी रखते हैं। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। वह किताब दिखाकर अपने कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकते।’’ फडणवीस ने कहा, ‘‘संविधान कहता है कि जब आप दूसरों की स्वतंत्रता पर हमला करते हैं तो आपकी खुद की स्वतंत्रता प्रतिबंधित होती है।’’ उन्होंने कहा कि कामरा राहुल गांधी की संविधान (लाल किताब) की प्रति दिखाकर अपने कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकते और कार्रवाई से बच नहीं सकते।