Kunal Kamra taunts Eknath Shinde opposition says this is not the time before 2014now there is no freedom of expression 2014 से पहले वाला समय नहीं; कुणाल कामरा पर शिवसेना के गुस्से को लेकर विपक्ष का तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kunal Kamra taunts Eknath Shinde opposition says this is not the time before 2014now there is no freedom of expression

2014 से पहले वाला समय नहीं; कुणाल कामरा पर शिवसेना के गुस्से को लेकर विपक्ष का तंज

  • Kunal Kamra taunts Eknath Shinde: कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज के बाद महाराष्ट्र की राजनीति तेज है। विपक्षी नेता रोहित पवार ने इस मामले को लेकर कहा कि कलाकारों को थोड़ा देखभाल कर बोलना चाहिए क्योंकि यह 2014 के पहले का दौर नहीं है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
2014 से पहले वाला समय नहीं; कुणाल कामरा पर शिवसेना के गुस्से को लेकर विपक्ष का तंज

कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर किए गए तंज के बाद राजनीति तेज हो गई है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के बारे में उल्टा बोलने पर कॉमेडियन के स्टूडियो को तहस-नहस कर दिया गया और होटल में भी तोड़फोड़ की गई। अब इस मामले पर विपक्ष की भी प्रतिक्रिया आई है। एनसीपी शरद गुट के नेता रोहित पवार ने परोक्ष रूप से मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कॉमेडियन्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह 2014 से पहले का समय नहीं है।

रोहित ने कहा कि 2003 में छगन भुजबल के ऊपर ऐसी ही टिप्पणी की गई थी। उस समय पर उनके समर्थकों ने एक कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी थी। तब इसकी जिम्मेदारी लेते हुए छगन भुजबल ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं राहुल गांधी जैसे बड़े नेता से भी एक सीरिज में पूछा गया था कि जब कोई उनके पिता यानि राजीव गांधी पर कोई ओछी टिप्पणी करता है तो वह इस पर क्या सोचते है? राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि राजीव गांधी का महत्व किसी के कुछ कह देने से कम नहीं हो जाता है।

रोहित ने कहा कि हर कलाकार अपनी बात रखने की आजादी है। लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि यह 2014 के पहले का दौर नहीं है। यहां अभिव्यक्ति की आजादी अब नहीं रही। इसलिए सभी कलाकारों को सावधान रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:एकनाथ शिंदे पर जोक कर फंसे कुणाल कामरा! FIR दर्ज; शिवसेना ने दी खुली धमकी
ये भी पढ़ें:VIDEO: कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर किया ऐसा जोक, भड़की शिवसेना ने की तोड़फोड़

रोहित ने कहा कि एकनाथ शिंदे बड़े नेता है, अगर उनके बारे में कोई कुछ व्यंग्य कर भी देता है तो इससे उनके कद को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे लगता है उन्हें अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी कुछ ज्ञान देना चाहिए।