Youth Killed Over Financial Dispute in Pilkhuwa Police Investigation Underway हापुड़ : रुपये के लेनदेन में युवक की हत्या की, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Killed Over Financial Dispute in Pilkhuwa Police Investigation Underway

हापुड़ : रुपये के लेनदेन में युवक की हत्या की

Hapur News - पिलखुवा में डुहरी पेट्रोल पंप के पास एक युवक को रुपये के लेनदेन को लेकर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 9 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : रुपये के लेनदेन में युवक की हत्या की

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र में डुहरी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात रुपये के लेनदेन को लेकर युवक को बर्फ तोड़ने वाले सुएं से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी 33 वर्षीय अजय कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। मंगलवार रात अजय डुहरी पेट्रोल पंप के पास गांव पबला निवासी एक युवक के साथ मौजूद था। रुपये को लेकर दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उक्त युवक ने अजय पर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से दो से तीन वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अजय गंभीर हालत में घर पहुंचा और परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती बताई। इसके बाद परिजन आनन फानन में अजय को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी। उधर, सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।