rajasthan jaipur pakistani flag video goes viral छत पर फहरा दिया पाकिस्तानी झंडा, राजस्थान का वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन में पुलिस, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan jaipur pakistani flag video goes viral

छत पर फहरा दिया पाकिस्तानी झंडा, राजस्थान का वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन में पुलिस

जयपुर जिले के मनोहरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के दूधी आमलोदा गांव में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 9 April 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
छत पर फहरा दिया पाकिस्तानी झंडा, राजस्थान का वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन में पुलिस

जयपुर जिले के मनोहरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के दूधी आमलोदा गांव में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक नाबालिग लड़के पर ऐसा करने का आरोप है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

मनोहरपुर थाने के एसएचओ भगवान सहाय ने बताया कि दूधी आमलोदा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक लड़का घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराता हुआ नजर आया। वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

वीडियो के आधार पर अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि जांच में सामने आया कि झंडा पाकिस्तानी ही है। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही हैं।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग इस घटना को देशद्रोह से जोड़ते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने कहा कि सवाल उठता है कि एक नाबालिग को पाकिस्तान का झंडा कहां से मिला, इसकी भी जांच की जा रही है।

वीडियो की पहचान करने के लिए पुलिस को कई गांव के चक्कर लगाने पड़े। पुलिस ने कहा कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

रिपोर्ट- हंसराज