After marriage, lover sent obscene videos and photos and also threatened the husband शादी के बाद प्रेमी ने भेजा अश्लील वीडियो-फोटो, पति को धमकाया भी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After marriage, lover sent obscene videos and photos and also threatened the husband

शादी के बाद प्रेमी ने भेजा अश्लील वीडियो-फोटो, पति को धमकाया भी

  • यूपी के प्रयागराज में एक महिला को शादी के बाद प्रेमी ने अश्लील वीडियो-फोटो भेज दिया। यही नहीं आरोपी युवक ने महिला के पति को धमकी भी दी। मामला दर्ज कर लिया गया है।

Deep Pandey प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।Wed, 9 April 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद प्रेमी ने भेजा अश्लील वीडियो-फोटो, पति को धमकाया भी

प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एक विवाहिता ने अयोध्या के प्रेमी पर शादी के बाद उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेजने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके पति को फोन कर धमकी दी गई है। पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाह पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, नवंबर 2024 में विवाहिता के पति को अयोध्या के महाराजगंज गोसाईगंज निवासी रूपेश कुमार सिंह ने फोन कर धमकी दी। रूपेश ने फोन पर विवाहिता के पति को उसे तलाक देने का दबाव बनाया। इसके बाद विवाहिता के मोबाइल पर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर संपर्क नहीं तोड़ने की भी धमकी दी। शादी के पहले युवती का आरोपी रूपेश के साथ दोस्ती थी। हालांकि जब उसे मालूम चला कि रूपेश शादीशुदा व दो बच्चों का पिता है तो युवती ने उससे नाता तोड़ दिया था।

महिला का आरोप है कि वह अब परेशान कर रहा है। अब रूपेश युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी उसकी अश्लील फोटो और वीडियो शेयर कर रहा है। विवाहिता ने इस प्रकरण में रूपेश की पत्नी शशि प्रभा सिंह पर भी संलिप्त होने का आरोप लगाया है। मामले शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रूपेश कुमार सिंह और उसकी पत्नी शशि प्रभा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:55 साल के गार्ड ने 5 साल की मासूम का किया रेप, आरोपी का मुंह काला कर थाने ले गए