summer begins hand pumps not releasing water level in these districts including Patna is falling dang गर्मी शुरू होते हांफने लगे बिहार के चापाकल, पटना समेत इन जिलों में जलस्तर में खतरनाक गिरावट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़summer begins hand pumps not releasing water level in these districts including Patna is falling dang

गर्मी शुरू होते हांफने लगे बिहार के चापाकल, पटना समेत इन जिलों में जलस्तर में खतरनाक गिरावट

  • पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल का स्तर 32 से 39 फीट पर पहुंच गया है। गया के इमामगंज, डुमरिया और बांकेबाजार के कुछ गांवों में जलस्तर 80 फ़ीट के आसपास है। अधिकतर चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है।

Sudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान टीमWed, 9 April 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी शुरू होते हांफने लगे बिहार के चापाकल, पटना समेत इन जिलों में जलस्तर में खतरनाक गिरावट

गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत बिहार की पुरानी समस्या है। लेकिन इस साल संकट के बाद कुछ पहले ही छाते दिख रहे हैं। इस साल अप्रैल महीने में ही पारा हाई हो गया है। इसका असर भूजलस्तर पर पड रहा है। राज्य के अधिकतर इलाकों में भूजल स्तर नीचे चला गया है। इसका असर फलों की खेती पर भी पड़ रहाहै।सबसे ज्यादा प्रभावित पटना, गया, नवादा और नालंदा जिले के ग्रामीण इलाके हैं। उधर, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का असर आम और लीची की फसल खराब हो रही है। आम के टिकोले गिर रहे हैं और लीची के मंजर झड़ रहे हैं।

एक जानकारी के मुताबिक पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल का स्तर 32 से 39 फीट पर पहुंच गया है। गया के इमामगंज, डुमरिया और बांकेबाजार के कुछ गांवों में जलस्तर 80 फ़ीट के आसपास है। अधिकतर चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है। पानी की किल्लत से आम जनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:शादी में आए एक ही परिवार के 5 लोग गंगा में डूबे, 3 की मौत; पटना में बड़ा हादसा

इधर भोजपुर में भी करीब दो माह में भूजलस्तर छह इंच तक गिरा है। नदी से ताल- तलैया व आहर- पोखर तक में पानी कम होने लगा है। सोनतटीय क्षेत्रों में पेयजल संकट होने लगा है। क्योंकि सोननद भी सूखने लगा है। जहानाबाद की 4 पंचायतों में जल स्तर चेतावनी स्तर से भी नीचे है। सीवान में स्थिति सामान्य है। बक्सर शहर के कई मोहल्लों में चापाकल से पानी गिरना बंद हो गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में मौसम ने बदली करवट, दरभंगा में बारिश;कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना

नालंदा के 38 पंचायतों में पानी 50 फीट से नीचे

नालंदा के परवलपुर, बेन, इस्लामपुर और एकंगरसराय प्रखंडों की करीब 38 पंचायतें पानी के मामले में डेंजर जोन में हैं। इन पंचायतों में 50 फीट या उससे भी नीचे भू-जलस्तर है। वहीं, कैमूर के पहाड़ी क्षेत्रों में पांच से दस फुट तथा मैदानी भाग में एक से दो फुट भूजल स्तर नीचे चला गया है।