Bihar Weather Report: बिहार में मौसम ने बदली करवट, दरभंगा में बारिश; कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना
- Bihar Weather Report: इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और अररिया जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है।

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम ने करवट बदल ली है। दरभंगा जिले में बारिश हुई है और लोगों को गर्मी के टॉर्चर से राहत मिली है। इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और अररिया जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है।
बिहार में लोग 30-35 डिग्री सेल्सियस गर्मी का टॉर्चर सह रहे हैं। कई जिलों में भीषण गर्मी की वजह से दिन के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है। इस बीच कुछ जिलों में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है। अनुमान जताया गया है कि किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल में ओले गिर सकते हैं। उत्तर बिहार में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान उत्तर पूर्व के जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। अनुमान है कि 13 अप्रैल तक बिहार के अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे भी बढ़ रहा है। दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है। इन्हीं सभी वजहों से बिहार में फिलहाल मौसम बदला हुआ है और बारिश हो रही है।