property Will seized of main accused of fraud in recruitment of community health officers in bihar health department बिहार में CHO परीक्षा में फर्जीवाड़े के सरगना पर शिकंजा, रविभूषण की संपत्ति होगी जब्त, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़property Will seized of main accused of fraud in recruitment of community health officers in bihar health department

बिहार में CHO परीक्षा में फर्जीवाड़े के सरगना पर शिकंजा, रविभूषण की संपत्ति होगी जब्त

  • ईओयू की ओर से जारी प्रेस बयान के मुताबिक, रविभूषण की गिरफ्तारी उसके एक अन्य सहयोगी शशिरंजन उर्फ हैप्पी के साथ पटना के भागवत नगर इलाके से की गयी। इनके पास तीन मोबाइल भी बरामद हुए। इसी भागवत नगर मुहल्ले के एक फ्लैट में सीएचओ की ऑनलाइन परीक्षा की धांधली की साजिश रची गयी थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 9 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में CHO परीक्षा में फर्जीवाड़े के सरगना पर शिकंजा, रविभूषण की संपत्ति होगी जब्त

स्वास्थ्य विभाग में 4500 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की बहाली की ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड) परीक्षा में धांधली की साजिश के मुख्य सरगना रविभूषण और उसके सहयोगियों की संपत्ति जब्त होगी। सूत्रों के अनुसार, बिहार पुलिस इसकी तैयारी में जुट गई है। करीब आठ वर्षों से परीक्षा फर्जीवाड़े की साजिश में जुटे रविभूषण और इसके सहयोगियों ने काफी काली कमाई की है। वहीं, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की छापेमारी में सोमवार की देर रात गिरफ्तार हुए मुख्य सरगना रविभूषण ने पूछताछ में कई जानकारियां दीं। उसने बताया कि अपने दो सगे भाइयों अवध भूषण और भरत भूषण के साथ मिलकर परीक्षा में धांधली की साजिश रची थी। इन लोगों ने प्राथमिकी अभियुक्त आदित्य कुमार की मदद से परीक्षा केंद्र मालिकों, संचालकों एवं कर्मियों को मोटी रकम देकर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) को लेकर बने परीक्षा केंद्रों को मैनेज किया था।

ईओयू की ओर से जारी प्रेस बयान के मुताबिक, रविभूषण की गिरफ्तारी उसके एक अन्य सहयोगी शशिरंजन उर्फ हैप्पी के साथ पटना के भागवत नगर इलाके से की गयी। इनके पास तीन मोबाइल भी बरामद हुए। इसी भागवत नगर मुहल्ले के एक फ्लैट में सीएचओ की ऑनलाइन परीक्षा की धांधली की साजिश रची गयी थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में खुलेगा सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान, सरकार ने केंद्र से मांगे 650 करोड़

ईओयू की पूछताछ में जानकारी मिली है कि रविभूषण एवं शशिरंजन ने प्रॉक्सी सर्वर बनाया तथा मेन सर्वर से प्रॉक्सी सर्वर को जोड़ा गया। प्रॉक्सी सर्वर से सेटिंग किए गए अभ्यर्थियों को उनके कंप्यूटर में अलग लाइन देकर एवं उनके कंप्यूटर का एक्सेस कर उनके प्रश्नों को ऑनलाइन हल कराया गया।

2017 से ही परीक्षा मैनेज करने में जुटा था रविभूषण

ईओयू के मुताबिक, रविभूषण वर्ष 2017 से ही ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा केंद्रों पर मानब बल आपूर्तिकर्ता का काम करता था। इसने पटना बाईपास के जकरियापुर क्षेत्र में गलैक्सी ऑनलाइन सेंटर से 2017 में अपना धंधा शुरू किया। उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा को मैनेज करने का काम शुरू कर दिया था। अन्य परीक्षाओं को मैनेज करने के उद्देश्य से मुंबई और दिल्ली में भी अपना ठिकाना बनाया। रवि भूषण एवं उसके भाई भरत भूषण की इस कंपनी ने दिसबंर 2024 में एम्स मंगलागिरी, आंध्र प्रदेश में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का टेंडर प्राप्त किया था, परंतु बिहार में सीएचओ परीक्षा धांधली मामले में रवि भूषण एवं अन्य अभियुक्तों का नाम आने के पश्चात् इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में अपार्टमेंट की जमीन के दाखिल-खारिज पर रोक, राजस्व व भूमि सुधार विभाग का

धांधली में अब तक 40 गिरफ्तार

बिहार राज्य स्वास्थ समिति ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्त्ति को लेकर अधिसूचना संख्या-07/2024 निकाली थी। इसको लेकर 12 ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी के माध्यम से एक और दो दिसंबर 2024 को परीक्षा ली गयी। मगर एक संगठित गिरोह ने परीक्षा केंद्रों के संचालकों और परीक्षा संचालित करने के लिए अधिकृत कंपनी वी साइन टेक प्राइवेट लिमिटेड आदि के साथ मिलीभगत कर धांधली की। ईओयू के मुताबिक इस कांड में अब तक 40 अभियुक्तों की गिरफ्तार हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:आपका बेटा CM बना तो.., मुसहर-भुइयां महारैली में बोले तेजस्वी; मांझी ने कसा तंज