5 youths of same family drowned in Ganga river Patna 3 died who come to wedding शादी में आए एक ही परिवार के 5 युवक गंगा नदी में डूबे, 3 की मौत; पटना में बड़ा हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़5 youths of same family drowned in Ganga river Patna 3 died who come to wedding

शादी में आए एक ही परिवार के 5 युवक गंगा नदी में डूबे, 3 की मौत; पटना में बड़ा हादसा

पटना जिले के मोकामा के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के पांच लोग गंगा नदी में नहाते समय डूब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मोकामा (पटना)Mon, 7 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
शादी में आए एक ही परिवार के 5 युवक गंगा नदी में डूबे, 3 की मौत; पटना में बड़ा हादसा

बिहार के पटना जिले के मोकामा में सोमवार को गंगा नदी में एक ही परिवार के पांच युवक डूब गए। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना दरियापुर गांव में हुई। सभी लोग बाहर रहकर काम करते थे और शादी समारोह में शामिल होने गांव आए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार गंगा नदी में बालू की अवैध कटाई के चलते यह हादसा हुआ। स्थानीय गोताखोरों ने तीन युवकों के शवों को पानी से बाहर निकाला। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

मृतकों की पहचान मोहम्मद मेराज, मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद अमीर के रूप में हुई है। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे एक शादी समारोह में गांव आए थे। सोमवार को गंगा नदी में नहाने चले गए। तभी गहरे पानी में जाने से वे अचानक डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कुछ युवकों बचा लिया। पांच लोग डूब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई।

मोकामा में एसडीआरएफ नहीं, एक साल में 3 दर्जन की डूबने से मौत

इस हादसे ने दरियापुर गांव में मातम छा गया है। परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार बालू की अवैद कटाई की वजह से पहले कई लोगों की जान जा चुकी है। मोकामा में पिछले एक साल में 3 दर्जन लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। हर हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मोकामा में एसडीआरएफ की तैनाती किए जाने की मांग की, लेकिन आज तक यह पूरी नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें:रोकने पर मारी टक्कर, फिर पुलिस से बचने के लिए पुल से कूदा पशु तस्कर, मौत

इसके चलते बेगूसराय से रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ता है। उसे भी आने में काफी वक्त लग जाता है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ जाती है।