रोकने पर मारी टक्कर, फिर पुलिस से बचने के लिए पुल से कूदा पशु तस्कर, नदी में डूबने से मौत
कैमूर जिले के कर्मनाशा नदी पुल पर शनिवार को पशु तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी से उतरकर नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर के पास कर्मनाशा नदी पुल पर शनिवार को पशु तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी से उतरकर नदी में छलांग लगा दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी 35 वर्षीय अरमान अंसारी रूप में हुई है ।जानकारी के अनुसार वह एक फोर्स मिनी बस में एक दर्जन से अधिक मवेशियों को भरकर यूपी से बिहार जा रहा था। रास्ते में सैयदराजा थाने की पुलिस ने उक्त मिनी बस के चालक को रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी तेजी से भगाने लगा।
पुलिस ने जब ओवरटेक किया तो पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे मिनी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद यूपी पुलिस ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया । जैसे ही तस्कर कर्मनाशा नदी पुल पर पहुंचा, बस रोककर नदी में छलांग लगा दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली ले गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तस्कर नदी में कूदा लेकिन वहां पर काफी पत्थर रहने के कारण चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मवेशियों से भरे मिनी बस को कब्जे में ले लिया।