जम्मू के डोडा में साम्प्रदायिक तनाव, इंटरनेट हुआ धीमा, मुसलमानों ने किया प्रदर्शन
- सनातन धर्म सभा के पूर्व अध्यक्ष वरिंदर राजदान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कथित तौर पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद मुसलमानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जम्मू के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में साम्प्रदायिक तनाव तब बढ़ गया जब सनातन धर्म सभा के पूर्व अध्यक्ष वरिंदर राजदान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कथित तौर पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। शुक्रवार की रात जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
एफआईआर दर्ज
डोडा के एसएसपी संदीप मेहता ने बताया, "धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, लेकिन फिलहाल वो भूमिगत हो गया है।"
इंटरनेट की स्पीड हुई धीमी
हालात को काबू में रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट की स्पीड कम कर दी है। वहीं शनिवार को मुस्लिम समुदाय ने भद्रवाह में आंशिक बंद का ऐलान किया। एसएसपी संदीप मेहता ने लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि कानून अपना काम करेगा।