Communal tension flared up in Doda Jammu internet slowed down Muslims protested जम्मू के डोडा में साम्प्रदायिक तनाव, इंटरनेट हुआ धीमा, मुसलमानों ने किया प्रदर्शन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Communal tension flared up in Doda Jammu internet slowed down Muslims protested

जम्मू के डोडा में साम्प्रदायिक तनाव, इंटरनेट हुआ धीमा, मुसलमानों ने किया प्रदर्शन

  • सनातन धर्म सभा के पूर्व अध्यक्ष वरिंदर राजदान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कथित तौर पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद मुसलमानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Himanshu Tiwari हिन्दुस्तान टाइम्स, एचटी संवाददाताSat, 5 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू के डोडा में साम्प्रदायिक तनाव, इंटरनेट हुआ धीमा, मुसलमानों ने किया प्रदर्शन

जम्मू के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में साम्प्रदायिक तनाव तब बढ़ गया जब सनातन धर्म सभा के पूर्व अध्यक्ष वरिंदर राजदान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कथित तौर पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। शुक्रवार की रात जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

एफआईआर दर्ज

डोडा के एसएसपी संदीप मेहता ने बताया, "धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, लेकिन फिलहाल वो भूमिगत हो गया है।"

ये भी पढ़ें:ये हैं डोडा हमले में शामिल 3 आतंकवादी, स्केच जारी; लाखों का इनाम घोषित
ये भी पढ़ें:'PM कहते थे कि घर में घुसकर मारेंगे, फिर ये क्या', डोडा हमले पर ओवैसी
ये भी पढ़ें:नारों से नहीं चलते देश, डोडा आतंकी हमले के बाद केंद्र पर बरसी कांग्रेस

इंटरनेट की स्पीड हुई धीमी

हालात को काबू में रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट की स्पीड कम कर दी है। वहीं शनिवार को मुस्लिम समुदाय ने भद्रवाह में आंशिक बंद का ऐलान किया। एसएसपी संदीप मेहता ने लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि कानून अपना काम करेगा।