3 Terrorists In Jammu and Kashmir Doda Sketches Released 5 Lakh Reward Announced - India Hindi News ये हैं डोडा हमले में शामिल तीन आतंकवादी, स्केच जारी; लाखों का इनाम घोषित, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़3 Terrorists In Jammu and Kashmir Doda Sketches Released 5 Lakh Reward Announced - India Hindi News

ये हैं डोडा हमले में शामिल तीन आतंकवादी, स्केच जारी; लाखों का इनाम घोषित

पुलिस ने कहा कि तीनों आतंकवादी देसा के उरार बागी इलाके में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं में शामिल थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, डोडाSat, 27 July 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on
ये हैं डोडा हमले में शामिल तीन आतंकवादी, स्केच जारी; लाखों का इनाम घोषित

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को डोडा जिले में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं जो डोडा और देसा इलाके के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं। पुलिस ने कहा कि तीनों आतंकवादी देसा के उरार बागी इलाके में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं में शामिल थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया है।

डोडा हमले में एक कैप्टन समेत चार सैनिक शहीद हो गए थे। जम्मू क्षेत्र स्थित डोडा में हाल के महीनों में कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन वारदातों को पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं द्वारा पहाड़ी जिले में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास के तौर पर देख रही हैं। आतंकवादियों के स्केच जारी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये तीनों जिले के ऊपरी इलाकों, खासकर डेसा जंगल में घूम रहे हैं, जहां 16 जुलाई को एक आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान हुई एक मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और तीन सैनिक शहीद हो गए थे।

प्रवक्ता के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीनों आतंकवादियों पर पांच-पांच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों से इन आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों और नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर सहित एक दर्जन से अधिक फोन नंबर साझा किए हैं, ताकि लोग संपर्क कर सकें।