devendra fadnavis reply to sanjay raut on pm narendra modi retirement पिता के जिंदा रहते... PM मोदी के रिटायरमेंट वाले दावे पर फडणवीस का 'औरंगजेब कार्ड', India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़devendra fadnavis reply to sanjay raut on pm narendra modi retirement

पिता के जिंदा रहते... PM मोदी के रिटायरमेंट वाले दावे पर फडणवीस का 'औरंगजेब कार्ड'

  • फडणवीस ने औरंगजेब वाला तंज भी बिना मुगल शासक का नाम लिए कस दिया। फडणवीस ने कहा कि हम 2029 में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर PM बनता देखेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारी संस्कृति में पिता जब तक जिंदा रहता है, तब तक उसके उत्तराधिकारी के बारे में बात करना सही नहीं माना जाता। अभी इस पर चर्चा का समय नहीं आया है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 31 March 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
पिता के जिंदा रहते... PM मोदी के रिटायरमेंट वाले दावे पर फडणवीस का 'औरंगजेब कार्ड'

पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में रिटायर हो सकते हैं? उद्धव सेना के सांसद संजय राउत ने यह दावा किया था, जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ। इन चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी तलाशने की जरूरत ही नहीं है। वह हमारे नेता हैं और बने रहेंगे। संजय राउत ने कहा था कि इस साल 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की आयु 75 वर्ष हो जाएगी। इसके बाद वह पद छोड़ सकते हैं क्योंकि भाजपा में यह अलिखित नियम है। उनके अलावा ऐसे कई मंत्री पद छोड़ सकते हैं, जिनकी उम्र 75 साल से अधिक है। इस पर भाजपा ने जवाब दिया है और कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है। अब भी कैबिनेट में 80 साल के नेता जीतनराम मांझी शामिल हैं। वह सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योग मंत्री हैं। इसके अलावा कई नेता 75 के करीब हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने अपने जवाब में औरंगजेब वाला तंज भी बिना मुगल शासक का नाम लिए कस दिया। फडणवीस ने कहा कि हम 2029 में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर बनता देखेंगे। उन्होंने आगे कहा, 'हमारी संस्कृति में पिता जब तक जिंदा रहता है, तब तक उसके उत्तराधिकारी के बारे में बात करना सही नहीं माना जाता। अभी इस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है।' इस तरह देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत और उद्धव सेना पर औरंगजेब वाला तंज भी कस दिया। दरअसल पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में औरंगजेब वाली बहस तेज है। सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब के शासन की तारीफ की थी। तब से ही इस मामले पर विवाद तेज है। कुछ नेताओं की मांग तो यहां तक थी कि औरंगजेब के मकबरे को ढहा देना चाहिए। हालांकि सरकार ने साफ किया है कि वह ASI के तहत संरक्षित है।

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर पहुंचे थे। इस दौरान वह आरएसएस मुख्यालय गए और वहां पर माधव नेत्रालय के एक परिसर का शिलान्यास किया था। इसी को लेकर संजय राउत ने कहा था कि वह अपने उत्तराधिकार की योजना बनाने के लिए नागपुर पहुंचे थे। संजय राउत ने कहा था कि नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी अब महाराष्ट्र का कोई नेता होगा। इसी संबंध में वह बात करने के लिए आरएसएस पहुंचे थे और उनका विकल्प भी संघ ही तय करेगा। संजय राउत के इस बयान के बाद कयास जोर न पकड़ें। इसलिए देवेंद्र फडणवीस खुद सामने आए और उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और बने रहेंगे। वह 2029 में भी चुनकर आएंगे और पीएम बनेंगे। बता दें कि पीएम के तौर पर अपने 11 सालों के कार्यकाल में पहली बार नरेंद्र मोदी आरएसएस मुख्यालय पहुंचे।