election Gandhi BRS attacks Rahul and Priyanka over the silence on Waqf Bill amendment यह तो चुनावी गांधी हैं; वक्फ बिल संशोधन को लेकर राहुल, प्रियंका पर BRS का हमला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़election Gandhi BRS attacks Rahul and Priyanka over the silence on Waqf Bill amendment

यह तो चुनावी गांधी हैं; वक्फ बिल संशोधन को लेकर राहुल, प्रियंका पर BRS का हमला

  • संसद में वक्फ बिल संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान प्रियंका गांधी के अनुपस्थिति रहने को लेकर बीआरएस ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। के कविता ने दोनों को चुनावी गांधी बताते हुए कहा कि वह चुनावी फायदे के हिसाब से मुद्दों पर बोलते हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
यह तो चुनावी गांधी हैं; वक्फ बिल संशोधन को लेकर राहुल, प्रियंका पर BRS का हमला

वक्फ संशोधन बिल पर हो रही बहस के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी के उपस्थित न होने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीआरएस नेत्री के कविता ने इन दोनों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया और इसे कांग्रेस नेतृत्व द्वारा गंभीरता और जिम्मेदारी की कमी का प्रदर्शन बताते हुए कड़ा बयान जारी किया।

बीआरएस नेत्री ने कहा कि तेलंगाना के लोग इन दोनों भाई-बहनों को अच्छी तरह से पहचानते हैं। यह दोनों चुनावों के दौरान यहां आते हैं और बड़े-बड़े नारे लगाते हुए पूरे देश में घूमते हैं लेकिन वहीं जब असली समय आता है.. जब लाखों लोगों के अधिकारों की बात आती है.. खास तौर पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात आती है तो यह दोनों कहीं भी नजर नहीं आते हैं।

के कविता ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद पर बैठे गांधी एक ऐसे मुद्दे पर बोलने में विफल रहे, जो सीधे तौर पर भारत के 30 करोड़ लोगों को प्रभावित करने वाला है। आज पूरे अल्पसंख्यक समुदाय को गांधी परिवार की यह चुप्पी खल रही है।

बीआरएस नेत्री ने कहा कि तेलंगाना के लोग गांधी परिवार की इन नाटकीयताओं से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वे जानते हैं कि अगर किसी मुद्दे से कांग्रेस को चुनावी फायदा नहीं होगा तो यह भाई-बहन लोगों के अधिकारों के लिए बोलने से ज्यादा चुप रहना पसंद करेंगे। आज जब लोगों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत हैं तो चुनावी गांधी वहां थे ही नहीं.. लेकिन मैं उन लोगो से कह देना चाहती हूं कि नेतृत्व दिखावे की चीज नहीं है। यह तब सामने आने के बारे में हैं, जब इसकी जरूरत सबसे ज्यादा होती है।

ये भी पढ़ें:राजीव गांधी से लेकर एस जयशंकर तक, इन नेताओं ने की विदेशी महिलाओं से शादी
ये भी पढ़ें:भारत की शान बढ़ाएगा आधुनिक पंबन ब्रिज, तस्वीरों में देखें खासियत;PHOTOS

एएनआई से बात करते हुए कविता ने कहा कि राहुल गांदी शांति की बात करते हैं, वे अपने आप को मोहब्बत की दुकान चलाने वाला कहते हैं तो फिर आखिर क्यों उन्होंने इस महत्वपूर्ण विधेयक पर अपनी बात नहीं रखी? उन्हें बोलना चाहिए था। यह देखना बहुत निराशाजनक है कि हमारे देश के मुख्य विपक्षी नेता इस देश की 30 करोड़ जनता के लिए खड़े ही नहीं हुए। यह तो तब भी ठीक है लेकिन प्रियंका गांधी तो वहां पर उपस्थित भी नहीं थी.. वह वहां क्यों नहीं थीं इसकी जानकारी मुझे या अल्पसंख्यक समाज को नहीं है लेकिन इससे सभी लोग निराश जरूर हैं।

यहीं वजह हैं कि हम लोग उन्हें चुनावी गांधी कहते हैं। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि अगर कल चुनाव होता तो वहां गांधी परिवार के तीनों सदस्य मौजूद होते और तीनों ही इस मुद्दे पर बोलते भी।

आपको बता दें कि लोकसभा और राज्य सभा में भारी बहस के बाद यह बिल पास हो गया और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। हालांकि कई राज्यों में इसे लेकर विरोध किया गया है लेकिन सरकार की तरफ से इस पर स्पष्ट मंशा दिखाई गई है।