बेल्जियम में स्विट्जरलैंड भागने की थी तैयारी, कैसे भारतीय एजेंसियों के जाल में फंस गया मेहुल चौकसी
- मेहुल चौकसी बेल्जियम से स्विट्जरलैंड भागने का प्लान बना चुका था। वहीं भारतीय एजेंसियों ने बेल्जियम को पहले ही अलर्ट कर दिया था। इसी बीच मेहुल चौकसी के फर्जी दस्तावेजों का भी खुलासा हो गया।

भारत में 13 हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का खुलासा होने के बाद विदेश भागने वाला मेहुल चौकसी सात साल के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान वह तीन देशों को अपना ठिकाना बना चुका है। चौथे देश बेल्जियम में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय एजेंसियों के आग्रह और बेल्जियम में रहने के लिए जानकारी छिपाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है। अब भारतीय एजेंसियों उसे किसी तरह भारत लाना चाहती हैं। सहूलियत वाली बात यह है कि बेल्जियम और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है।
गीतांजलि ग्रुप का हेड मेहुल चौकसी 2018 में भारत छोड़कर विदेश भाग गया था। पहले उसने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली। इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम से उसे एंटीगुआ की आसानी से नागरिकता मिल गई थी। 2021 में उसे डोमिनिकन रिपब्लिक में अवैध रूप से प्रवेश लेने के लिए किरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद मेहुल चौकसी ने डोमिनिका की कोर्ट को बताया कि वह कुछ दिनों के लिए इलाज कराने एंटीगुआ लौटना चाहता है। इसके बाद वह वापस आएगा और फिर केस ल ड़ेगा।
51 दिन जेल में रहने के बाद उसे ब्रिटिश क्वीन की तरफ से राहत मिल गई और उसे रिहा कर दिया गय। वह फिर से एंटीगुआ पहुंच गया। इस दौरान सीबीआई और ईडी उसकी तलाश में जुटी थीं। पिछले साल एजेंसियों को पता चला कि वह बेल्जियम पहुंच गया है। भारतीय एजेंसियों ने बेल्जियम की एजेंसियों को अलर्ट कर दिया और उन्हें पूरी जानकारी दे दी। मेहुल चौकसी को भी इसकी भनक लग गई थी और वह स्विट्जरलैंड भागने की कोशिश में था। इससे पहले ही बेल्जियम पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मेहुल चौकसी की पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक हैं। मेहुल चौकसी ने बेल्जियम में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए थे। उसने एंटीगुआ और भारत की नागरिकता वाली बात ही छिपा ली थी। बीते साल मेहुल चौकसी के वकील ने मुंबई की अदालत को बताया था कि वह भारत नहीं लौट सकता क्योंकि वह बेल्जियम में ब्लड कैंसर का इलाज करवा रहा है।
मेहुल चौकसी ने कहा था कि वह भारत की एजेंसियों का सहयोग कर सकता है। उसने कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने की बात कही थी। मेहुल चौकसी की बात कोर्ट ने भी नहीं मानी। उधर एजेंसियां किसी तरह उसको प्रत्यर्पित करवाने के प्रयास में लगी थीं। अब मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं चौकसी के वकील का कहना है कि वह हीरा कारोबारी को खराब स्वास्थ्य की बुनियाद पर राहत दिलाने के लिए याचिका फाइल करेंगे।