If the Supreme Court makes the law what is the work of the Parliament BJP MP Nishikant Dubey lashed out at Waqf Act कानून सुप्रीम कोर्ट बनाए तो संसद का क्या काम? वक्फ पर सुनवाई के बीच गरजे BJP सांसद निशिकांत दुबे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़If the Supreme Court makes the law what is the work of the Parliament BJP MP Nishikant Dubey lashed out at Waqf Act

कानून सुप्रीम कोर्ट बनाए तो संसद का क्या काम? वक्फ पर सुनवाई के बीच गरजे BJP सांसद निशिकांत दुबे

  • निशिकांत दुबे का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में वक्फ एक्ट में हुए संशोधनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
कानून सुप्रीम कोर्ट बनाए तो संसद का क्या काम? वक्फ पर सुनवाई के बीच गरजे BJP सांसद निशिकांत दुबे

वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कानून बनाना सुप्रीम कोर्ट का ही काम है, तो फिर संसद भवन को बंद कर देना चाहिए। दुबे का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में वक्फ एक्ट में हुए संशोधनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की है।

वक्फ बाय यूजर के लेकर फंसा पेच

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इस संशोधित कानून के तहत 'वक्फ बाय यूजर' जैसी धाराएं और गैर-मुस्लिमों को वक्फ बोर्डों में शामिल करने का प्रावधान संविधान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से स्पष्ट आश्वासन मांगा। सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया कि अगली सुनवाई तक वक्फ बोर्ड या परिषद में किसी गैर-मुस्लिम की नियुक्ति नहीं होगी और पहले से नोटिफाइड वक्फ संपत्तियों को डिनोटिफाई नहीं किया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारियों को भी आदेश दिया गया है कि वे इन संपत्तियों की स्थिति में कोई बदलाव न करें।

ये भी पढ़ें:मुस्लिमों से ही 1700 शिकायतें मिलने के बाद बनाया नया कानून, वक्फ ऐक्ट पर बोले PM
ये भी पढ़ें:10000 की भीड़ हुई जमा, छीन ली पुलिस की पिस्तौल; वक्फ हिंसा पर HC में बंगाल सरकार
ये भी पढ़ें:विवादों के बीच PM से मिला दाऊदी बोहरा समुदाय, वक्फ ऐक्ट पर कहा- शुक्रिया

सुप्रीम कोर्ट से सरकार ने मांगा वक्त

इस पर कोर्ट ने सरकार से एक सप्ताह के भीतर प्रारंभिक जवाब और संबंधित दस्तावेज दाखिल करने को कहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी। गौरतलब है कि यह सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच कर रही है। बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिन चली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने वक्फ एक्ट की कुछ धाराओं पर गहरी चिंता जताई। अदालत ने यह भी संकेत दिया है कि वह संशोधित कानून की कुछ धाराओं पर अंतरिम रोक लगाने पर विचार कर सकती है।