India reacts on Donald Trump 26 percent reciprocal tariff कोई बड़ा झटका नहीं है, ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ पर आ गया भारत का रिएक्शन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़India reacts on Donald Trump 26 percent reciprocal tariff

कोई बड़ा झटका नहीं है, ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ पर आ गया भारत का रिएक्शन

  • अधिकारी ने बताया, अमेरिका में सभी आयात पर एक समान 10 प्रतिशत का शुल्क पांच अप्रैल से और शेष 16 प्रतिशत शुल्क 10 अप्रैल से लागू होगा। अधिकारी ने कहा, 'मंत्रालय इन शुल्कों के प्रभाव का विश्लेषण कर रहा है।'

Nisarg Dixit भाषाThu, 3 April 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
कोई बड़ा झटका नहीं है, ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ पर आ गया भारत का रिएक्शन

वाणिज्य मंत्रालय अमेरिका द्वारा भारत से आयात पर लगाए गए 26 प्रतिशत के जवाबी शुल्क के प्रभाव का विश्लेषण कर रहा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक प्रावधान है कि यदि कोई देश अमेरिका की चिंताओं का समाधान करता है, तो डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन उस देश के खिलाफ शुल्क कम करने पर विचार कर सकता है।

अधिकारी ने बताया, अमेरिका में सभी आयात पर एक समान 10 प्रतिशत का शुल्क पांच अप्रैल से और शेष 16 प्रतिशत शुल्क 10 अप्रैल से लागू होगा। अधिकारी ने कहा, 'मंत्रालय इन शुल्कों के प्रभाव का विश्लेषण कर रहा है।'

भारत पहले से ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। दोनों देश इस साल की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, 'यह भारत के लिए एक झटका नहीं, बल्कि मिला-जुला नतीजा है।' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न देशों से आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा करते हुए भारत द्वारा लगाए गए ऊंचे शुल्कों का भी जिक्र किया है।

उन्होंने भारत पर 26 प्रतिशत का ‘रियायती जवाबी शुल्क’ लगाने की घोषणा करते हुए कहा, 'यह मुक्ति दिवस है, एक लंबे समय से प्रतीक्षित क्षण। दो अप्रैल, 2025 को हमेशा के लिए उस दिन के रूप में याद किया जाएगा, जिस दिन अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ, जिस दिन अमेरिका के भाग्य का पुनः उदय हुआ, और जिस दिन हमने अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाना शुरू किया। हम इसे समृद्ध, अच्छा और समृद्ध बनाने जा रहे हैं।'

ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में शुल्क की घोषणा करते हुए एक सूची के जरिये यह भी दिखाया कि विभिन्न देश अमेरिका उत्पादों पर कितना शुल्क लगाते हैं। इसमें भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) जैसे देशों द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क के साथ-साथ उनपर लगाए जाने वाले जवाबी शुल्क का भी उल्लेख था।

सूची से पता चलता है कि भारत 'मुद्रा में ‘गड़बड़ी’ और व्यापार बाधाओं सहित 52 प्रतिशत का शुल्क लगाता है। अमेरिका अब भारतीय उत्पादों पर 26 प्रतिशत का जवाबी शुल्क लगाएगा।'