महाराष्ट्र में खीर खाने के बाद बिगड़ी 250 से ज्यादा लोगों की तबीयत, गांव के मेले में बंटा था प्रसाद
- महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में फूड पॉइजनिंग से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक गांव में कथित तौर पर जहरीली खीर खाने की वजह से 250 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई है। लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फूड पॉइजनिंग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर के एक गांव के मेले में कथित तौर पर 250 से अधिक लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गई। पुलिस ने बुधवार बताया कि कथित तौर पर लोगों ने मेले में प्रसाद का सेवन किया था जिसके बाद सबकी हालत खराब हो गई।
कुरुंदवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 50 लोगों का फिलहाल शिरोल के अस्पताल में इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शिवनकवाड़ी गांव में एक मेले का आयोजन किया गया था। यहां प्रसाद के रूप में खीर परोसी जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, "बुधवार सुबह से ही लोग दस्त, चक्कर आने और बुखार की शिकायत करने लगे।” बता दें कि अब तक संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के 255 मामले सामने आ चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक अधिकतर लोगों ने दावा है कि उन्होंने मेले में खीर खाई थी। हालांकि मेले में खाने-पीने के कई दूसरे स्टॉल भी लगे हुए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया, "मेले से सभी खाने-पीने की चीजों के सैंपल इकठ्ठा कर फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं।” उन्होंने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह खीर सचमुच विषाक्त थी या नहीं।