Muslims should boycott Nitish and Naidu Iftar and Eid Milan party, Muslim organization Jamiat Ulema e Hind calls नीतीश और नायडू के इफ्तार और ईद मिलन का बहिष्कार करें मुसलमान, मुस्लिम संगठन का आह्वान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Muslims should boycott Nitish and Naidu Iftar and Eid Milan party, Muslim organization Jamiat Ulema e Hind calls

नीतीश और नायडू के इफ्तार और ईद मिलन का बहिष्कार करें मुसलमान, मुस्लिम संगठन का आह्वान

मदनी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान जैसे नेता सत्ता की खातिर मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अन्याय को नजरअंदाज कर रहे हैं।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीFri, 21 March 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश और नायडू के इफ्तार और ईद मिलन का बहिष्कार करें मुसलमान, मुस्लिम संगठन का आह्वान

प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शुक्रवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर रुख को देखते हुए वह नीतीश कुमार, एन चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान के इफ्तार, ईद मिलन और दूसरे कार्यक्रमों का बहिष्कार करेगा तथा दूसरे मुस्लिम संगठनों को भी ऐसा करना चाहिए। जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में आरोप लगाया कि ये नेता सरकार के ‘संविधान विरोधी कदमों’ का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘देश में इस समय जिस तरह के हालात हैं और खासकर अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों के साथ जो अन्याय और अत्याचार किया जा रहा है, वह किसी से छुपा नहीं है। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुद को धर्मनिरपेक्ष और मुसलमानों का हमदर्द बताने वाले नेता, जिनकी राजनीतिक सफलता में मुसलमानों का भी योगदान रहा है, वे सत्ता के लालच में न केवल खामोश हैं, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से अन्याय का समर्थन भी कर रहे हैं।’’

मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अन्याय कर रहे नजरअंदाज

मदनी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान जैसे नेता सत्ता की खातिर न केवल मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अन्याय को नजरअंदाज कर रहे हैं, बल्कि देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की भी अनदेखी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:वक्फ संशोधन बिल किसी सूरत में नहीं होगा बर्दाश्त: मौलाना अरशद मदनी
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल पर बढ़ी तरकार,दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुसलमानों का हल्ला बोल, उमड़ी भीड़
ये भी पढ़ें:वक्फ पर सड़कों पर टकराव, मुस्लिमों के प्रदर्शन के पास गए हिंदू संगठनों के लोग
ये भी पढ़ें:वापस लो वक्फ संशोधन बिल, वरना... मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दी नई धमकी

वक्फ विधेयक पर इनका रवैया दोहरा

उन्होंने कहा, ‘‘वक्फ संशोधन विधेयक पर इन नेताओं का रवैया इनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है। ये नेता केवल मुसलमानों के वोट हासिल करने के लिए दिखावे का धर्मनिरपेक्षता को अपनाते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद मुस्लिम समुदाय के मुद्दों को पूरी तरह भुला देते हैं। इसी के मद्देनजर जमीयत उलमा-ए-हिंद ने निर्णय लिया है कि वह ऐसे नेताओं के आयोजनों में शामिल होकर उनकी नीतियों को वैधता प्रदान नहीं करेगी।’’

मदनी ने देश के अन्य मुस्लिम संगठनों से भी अपील की है कि वे भी इस सांकेतिक विरोध में शामिल हों और इन नेताओं की इफ्तार पार्टी और ईद मिलन जैसे आयोजनों में भाग लेने से परहेज करें।