Ranya Rao father DGP rank officer questioned in gold smuggling case Karnataka police क्या सोना तस्करी में रान्या राव के सौतेले IPS पिता भी शामिल? पुलिस ने की लंबी पूछताछ, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ranya Rao father DGP rank officer questioned in gold smuggling case Karnataka police

क्या सोना तस्करी में रान्या राव के सौतेले IPS पिता भी शामिल? पुलिस ने की लंबी पूछताछ

  • कर्नाटक सरकार ने 10 मार्च को रान्या की सोना तस्करी गतिविधियों में रामचंद्र राव की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए गुप्ता को नियुक्त किया था। एक दिन पहले राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था।

Niteesh Kumar भाषाMon, 17 March 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
क्या सोना तस्करी में रान्या राव के सौतेले IPS पिता भी शामिल? पुलिस ने की लंबी पूछताछ

डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव से उनकी सौतेली बेटी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में सोमवार को पूछताछ की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता के नेतृत्व वाली जांच टीम ने उनका बयान दर्ज किया। एक सूत्र ने बताया, 'रिपोर्ट अगले दो दिनों में कर्नाटक सरकार को सौंपे जाने की संभावना है। सरकार ने समिति को इसे एक सप्ताह के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है।'

 

ये भी पढ़ें:'नवंबर में शादी हुई, दिसंबर में हो गए अलग', रान्या राव के पति का कोर्ट में दावा
ये भी पढ़ें:शरीर के हर !@#$% में छिपाया होगा सोना, रान्या राव पर विधायक ने की गंदी टिप्पणी

कर्नाटक सरकार ने 10 मार्च को रान्या की सोना तस्करी गतिविधियों में रामचंद्र राव की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए गुप्ता को नियुक्त किया था। एक दिन पहले राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की थीं। अधिकारियों ने बताया कि बाद में उनके आवास से 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

रान्या राव के मामले को लेकर गरमाई राजनीति

इस बीच, रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले को लेकर राजनीति भी गरमाने लगी है। इसमें 2 मंत्रियों के कथित रूप से संलिप्त होने की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि कि वह विधानसभा में इस मामले में शामिल लोगों के नामों का खुलासा करेंगे। बीजापुर शहर के विधायक ने कहा, ‘कल मैं विधानसभा में खुलासा करुंगा कि इसमें कौन-कौन शामिल हैं। रान्या से किसका संबंध है और उसे किस तरह की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। हमने सारी जानकारी एकत्र कर ली है, जिसमें यह भी शामिल है कि उसे सोना कहां से मिला... मैं सब कुछ बताउंगा।'