Reports of atrocities against Hindus in Pakistan government told Parliament पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें मिलीं, सरकार ने संसद में बताया, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Reports of atrocities against Hindus in Pakistan government told Parliament

पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें मिलीं, सरकार ने संसद में बताया

  • विदेश मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के कारण अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय सिंध प्रांत से लगातार पलायन कर रहा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 March 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें मिलीं, सरकार ने संसद में बताया

केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं सहित विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अत्याचार की खबरें मिली हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के कारण अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय सिंध प्रांत से लगातार पलायन कर रहा है।

जवाब में सिंह ने कहा, ''पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अत्याचार की खबरें आई हैं, जिनमें हिंदू समुदाय के सदस्य भी शामिल हैं। धमकी, अपहरण, उत्पीड़न, जबरन धर्मांतरण और जबरन विवाह जैसी घटनाएं समय-समय पर सामने आई हैं, जो उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर करती हैं।''

मंत्री से पूछा गया था कि क्या सरकार के पास पाकिस्तान से भारत आने वाले हिंदुओं के बारे में कोई आंकड़ा है। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कई सदस्य इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में भारतीय वीजा के लिए आवेदन करते हैं, जिन पर मौजूदा नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाती है।''

उन्होंने कहा, ''वैध वीजा पर भारत में प्रवेश करने वाले कुछ लोग धार्मिक उत्पीड़न के कारण पाकिस्तान वापस नहीं गए हैं। पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापित, जो भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए स्थायी रूप से बसना चाहते हैं, वर्तमान प्रावधानों के अनुसार दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) के लिए पात्र हैं।''