यूक्रेन के वार से रूस का एयरबेस तबाह, सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट पहंची मस्क की कंपनी; टॉप 5
- यूक्रेन ने गुरुवार को रूस के एंगेल्स स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस पर ड्रोन हमला किया, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

यूक्रेन का जोरदार वार, रूस का एयरबेस तबाह; आग की लपटों से घिरा आसमान
एक तरह जहां रूस-यूक्रेन के बीच शांति के लिए अमेरिका जोर आजमाइश कर रहा है, वहीं ये दोनों देश जमीन पर एक दूसरे को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन ने गुरुवार को रूस के एंगेल्स स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस पर ड्रोन हमला किया, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके की वजह से धुएं का गुबार और आग की लपटें उठने लगीं। ये हमला जंग के मोर्चे से करीब 700 किलोमीटर दूर हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर
IT एक्ट का दुरुपयोग कर रही सरकार, कंटेंट ब्लॉक करवाती है; HC पहंची मस्क की X
टेक अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) ने भारत सरकार के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में एक कानूनी याचिका दायर की है। कंपनी का दावा है कि सरकार सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT एक्ट) की धारा 79(3)(b) का दुरुपयोग करके प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को ब्लॉक कर रही है, जो स्वतंत्र अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन करता है। यह मामला आज, 20 मार्च 2025 को सुर्खियों में आया, जब X ने सरकार के इस कदम को "असंवैधानिक" और "मनमाना सेंसरशिप" करार दिया। कंपनी का कहना है कि सरकार इस प्रावधान का गलत तरीके से इस्तेमाल कर एक अवैध सेंसरशिप प्रणाली बना रही है, जिससे ऑनलाइन कंटेंट को मनमाने तरीके से ब्लॉक किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मुस्कान को नहीं आई नींद, साहिल हुआ गुमसुम, जेल में कैसी बीती दोनों की रात?
मेरठ में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करकर सीमेंट भर देने की घटना ने दहला कर रख दिया है। घटना के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर करके उन्हें जेल भेज दिया गया है। जेल से बाहर तो दोनों ने कई बार एक साथ समय बिताया, लेकिन जेल में दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल में लाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
कानूनी रूप से अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री, तलाक के बाद आया वकील का पहला बयान
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल हो गया है। फैमिली कोर्ट ने गुरुवार के दिन तलाक की याचिका पर अंतिम सुनवाई की। सुनवाई के बाद चहल के वकील ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपडेट देते हुए कहा, ‘तलाक हो गया है। शादी खत्म हो गई है।’ यहां पढ़ें पूरी खबर
संजू सैमसन मौजूद, फिर राजस्थान रॉयल्स ने क्यों बदला कप्तान; किसको सौंपी कमान
आईपीएल के नए सत्र से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा फैसला किया है। शुरुआती तीन मैचों के लिए राजस्थान की टीम ने कप्तान बदल दिया है। रियान पराग इस दौरान टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, संजू सैमसन टीम में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उतरेंगे और उन्हें इंपैक्ट सब के तौर पर उतारा जाएगा। संजू सैमसन की अंगुली में चोट है और विकेटकीपिंग के लिए उन्हें अभी क्लीयरेंस नहीं मिली है। संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी। इसके बाद उनका एक छोटा ऑपरेशन हुआ था। यहां पढ़ें पूरी खबर