वक्फ बिल के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करेंगे मुसलमान, पादरी बजिंदर सिंह का वीडियो वायरल, टॉप-5
- गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल-हमास युद्ध में 50,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में अब तक 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पंजाब के स्वयंभू ईसाई उपदेशक बजिंदर सिंह से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एक महिला के साथ मारपीट करते हुए नजर आता है। वीडियो में दिख रहा है कि बजिदंर की ऑफिस में बच्चे के साथ एक महिला और कुछ लोग बैठे हुए हैं। पादरी को किसी बात पर गुस्सा आ जाता है और वह कागजों का ढेर महिला की ओर फेंक देता है। वहीं, पिछले साल नवंबर में हुई संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को एसआईटी ने पूछताछ के बाद जामा मस्जिद के प्रमुख (सदर) जफर अली को गिरफ्तार कर लिया है। जफर अली को इससे पहले कई बार नोटिस देकर बुलाया जा चुका है, लेकिन जफर अली हाजिर नहीं हुए थे। रविवार को एसआईटी संभल में जांच करने पहुंची और जफर अली को हिरासत में लेकर कोतवाली में पूछताछ की। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...
वक्फ विधेयक के खिलाफ हल्ला-बोल की तैयारी में मुसलमान, देश भर में होगा प्रदर्शन
अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। AIMPLB के कार्यालय सचिव मोहम्मद वकार उद्दीन लतीफी ने रविवार को बयान जारी किया। इसमें कहा गया, '17 मार्च को दिल्ली में बड़ा और सफल विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद, एआईएमपीएलबी ने वक्फ बिल के खिलाफ देश भर में आंदोलन की घोषणा की है।' पढ़ें पूरी खबर…
पादरी बजिंदर सिंह का वीडियो वायरल, गोद में बच्चा ली महिला से मारपीट करता दिखा
पंजाब के स्वयंभू ईसाई उपदेशक बजिंदर सिंह से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एक महिला के साथ मारपीट करते हुए नजर आता है। वीडियो में दिख रहा है कि बजिदंर की ऑफिस में बच्चे के साथ एक महिला और कुछ लोग बैठे हुए हैं। पादरी को किसी बात पर गुस्सा आ जाता है और वह कागजों का ढेर महिला की ओर फेंक देता है। कुछ सेकंड बाद महिला उसके पास जाती है, तो वह उसे धक्का देने लगता है। पढ़ें पूरी खबर…
संभल हिंसा में बड़ी कार्रवाई, जामा मस्जिद के प्रमुख जफर अली गिरफ्तार
पिछले साल नवंबर में हुई संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को एसआईटी ने पूछताछ के बाद जामा मस्जिद के प्रमुख (सदर) जफर अली को गिरफ्तार कर लिया है। जफर अली को इससे पहले कई बार नोटिस देकर बुलाया जा चुका है, लेकिन जफर अली हाजिर नहीं हुए थे। रविवार को एसआईटी संभल में जांच करने पहुंची और जफर अली को हिरासत में लेकर कोतवाली में पूछताछ की। पूछताछ के बाद एसआईटी ने जफर अली को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…
क्लीन चिट नहीं दी गई, झूठी बातें फैला रहे; सुशांत केस पर वकील ने कह दी बड़ी बात
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस पर दिशा सालियान के पिता के वकील ने कहा कि यह रिपोर्ट कानून के सामने कोई मायने नहीं रखती और अदालत अब भी इस मामले को संज्ञान में लेकर आगे की जांच का आदेश दे सकती है। निलेश सी ओझा ने कहा कि किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है, लोग झूठी बातें फैला रहे हैं। यह रिपोर्ट कोई मायने नहीं रखती। पढ़ें पूरी खबर…
गाजा पर हमले, भगाने के लिए निदेशालय का गठन; ट्रंप को खुश करने में जुटे नेतन्याहू
इजरायल की सेना ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। हमास के वरिष्ठ नेता समेत दर्जनों निर्दोषों की जान लेने के साथ बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के लिए एक खास प्लानिंग तैयार कर ली है। इजरायली कैबिनेट ने एक नए निदेशालय के गठन को मंजूरी दी, इसका उद्देश्य फिलिस्तीनियों के "स्वेच्छा से पलायन" को बढ़ावा देना है। यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस योजना के अनुरूप है, जिसमें गाजा को खाली कर उसे दूसरों के लिए पुनर्निर्मित करने की बात की गई थी। पढ़ें पूरी खबर…