BJP is afraid of defeat Kharge angry over ED action in National Herald case accused of misuse of agencies - India Hindi News हार से डर रही BJP; नेशनल हेराल्ड केस में ED के एक्शन पर भड़के खरगे, लगाया एजेंसियों के दुरुपयोग का इल्जाम, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़BJP is afraid of defeat Kharge angry over ED action in National Herald case accused of misuse of agencies - India Hindi News

हार से डर रही BJP; नेशनल हेराल्ड केस में ED के एक्शन पर भड़के खरगे, लगाया एजेंसियों के दुरुपयोग का इल्जाम

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के एक्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर बीजेपी पर निशाना साधा है। खरगे ने कहा कि बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही क्योंकि उसे 5 राज्यों में हार दिख रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 10:19 PM
share Share
Follow Us on
हार से डर रही BJP; नेशनल हेराल्ड केस में ED के एक्शन पर भड़के खरगे, लगाया एजेंसियों के दुरुपयोग का इल्जाम

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेशनल हेराल्ड केस में 751 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की ईडी की कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। खरगे ने कहा कि बीजेपी अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए मजबूर है क्योंकि उसे 5 चुनावी राज्यों में अपनी हार दिख रही है। बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क करने का आदेश जारी किया है। ईडी ने मंगलवार को कहा कि इसने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रवर्तित नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की अपनी जांच के तहत करीब 752 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और 'इक्विटी' हिस्सेदारी (शेयर) जब्त की है। अस्थायी रूप से संपत्ति कुर्क करने का यह आदेश छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में जारी विधानसभा चुनाव तथा तीन दिसंबर को मतगणना होने से पहले आया है।

बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए खरगे एक्स पर लिखा, "प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एजेएल की संपत्तियों को जब्त करने की रिपोर्ट मौजूदा चुनावों में भाजपा की घबराहट का स्पष्ट संकेत है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हार को देखते हुए, भाजपा सरकार अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए मजबूर महसूस कर रही है। यह प्रयास भी विफल हो जाएगा और भाजपा चुनाव में हार जाएगी। नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता आंदोलन की आवाज थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी भूमिका पर गर्व है।''

इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की एक बात का उल्लेख किया और कहा कि पार्टी को भारत के लोगों की बुद्धिमत्ता पर पूरा भरोसा है।  उन्होंने एक्स पर लिखा, "हमें अखबार के मुखपृष्ठ पर पंडित नेहरू के उद्धरण की याद आती है - "स्वतंत्रता खतरे में है, अपनी पूरी ताकत से इसकी रक्षा करें" हम उन आदर्शों के लिए लड़ना जारी रखेंगे जिन पर हमारा लोकतांत्रिक गणराज्य स्थापित है। इस नापाक खेल से निपटने के लिए भारत के लोगों की बुद्धिमता पर पूरा भरोसा है।"

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल राव भी एक्स के पास पहुंचे और कहा कि यह मामला मनगढ़ंत है और यह शर्मनाक प्रतिशोध की राजनीति को दर्शाता है। वेणुगोपाल ने कहा, "ईडी द्वारा पूरी तरह से तुच्छ और मनगढ़ंत मामले में एजेएल और यंग इंडियन की संपत्तियों को जब्त करना शर्मनाक प्रतिशोध की राजनीति है। भाजपा को यह समझना चाहिए कि भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के पीछे जाना भारतीय लोकतंत्र के पीछे जाने के समान है।" उन्होंने भाजपा पर भारतीय लोकतंत्र का हत्यारा होने का आरोप लगाया।

वेणुगोपाल ने कहा, "उन्हें पांच राज्यों के मौजूदा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ रहा है। अगर वे सोचते हैं कि वे हमें डरा सकते हैं या लोगों की नजरों में हमारी प्रतिष्ठा खराब कर सकते हैं, तो वे बहुत गलत हैं। भाजपा और उसकी सहयोगी एजेंसियां ऐसा कर रही हैं।'' केसी वेणुगोपाल ने कहा, "भारतीय लोकतंत्र के हत्यारे। 1.4 अरब भारतीय बदले और डराने-धमकाने की इस फासीवादी राजनीति को करारा जवाब देंगे।"

जांच से पता चला कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के पास भारत के कई शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में फैली अचल संपत्तियों के रूप में अपराध से प्राप्त रुपये की रकम है। 661.69 करोड़ रुपये और यंग इंडियन (वाईआई) के पास अपराध से प्राप्त रुपये की आय है। एजेएल के इक्विटी शेयरों में निवेश के रूप में 90.21 करोड़। ईडी ने 26 जून 2014 के आदेश के तहत एक निजी शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद दिल्ली के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जारी प्रक्रिया के आधार पर मनी-लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की।