bomb call received in Howrah New Delhi Rajdhani Express train halted at Ghaziabad राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना निकली फर्जी, अफवाह फैलाने वाले को तलाश रही पुलिस, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़bomb call received in Howrah New Delhi Rajdhani Express train halted at Ghaziabad

राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना निकली फर्जी, अफवाह फैलाने वाले को तलाश रही पुलिस

हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना फर्जी निकली है। बम की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को बीच रास्ते में रोक तलाशी ली गई थी। इस सूचना से रेलवे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों में...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sun, 8 July 2018 10:20 AM
share Share
Follow Us on
राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना निकली फर्जी, अफवाह फैलाने वाले को तलाश रही पुलिस

हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना फर्जी निकली है। बम की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को बीच रास्ते में रोक तलाशी ली गई थी। इस सूचना से रेलवे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गई थी। ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकली ही थी कि ट्रेन में बम होने की सूचना मिली, लेकिन तब तक ट्रेन गाजियाबाद पहुंच गई थी।

इसके बाद ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर ही रोक लिया गया था। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरी ट्रेन को खाली कराकर कुत्तों और अन्य डिवाइस के जरिए पूरी ट्रेन की तलाशी ली थी। सूचना मिलने के बाद रेलवे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

ट्रेन के खाली कराए जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। मौके की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों को पहले ये नहीं बताया गया था कि ट्रेन किस वजह से खाली कराई गई है।