corona case rising in india the 8 districts are cause of concern कोरोना को लेकर 8 जिले बढ़ा रहे टेंशन, देश में यहां सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं केस, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newscorona case rising in india the 8 districts are cause of concern

कोरोना को लेकर 8 जिले बढ़ा रहे टेंशन, देश में यहां सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं केस

चीन में जारी कोरोना के कहर के बीच भारत एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। देश के आठ जिलों में कोरोना की बढ़ने की रफ्तार पांच फीसदी से ज्यादा है। वहीं, भारत में तीन दर्जन जिले ऐसे हैं।

Deepak भाषा, नई दिल्लीSun, 25 Dec 2022 09:11 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना को लेकर 8 जिले बढ़ा रहे टेंशन, देश में यहां सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं केस

चीन में जारी कोरोना के कहर के बीच भारत एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। देश के आठ जिलों में कोरोना की बढ़ने की रफ्तार पांच फीसदी से ज्यादा है। वहीं, भारत में तीन दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना एक फीसदी से अधिक रफ्तार से बढ़ रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि भारत में कोविड-19 की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है। यह जानकारी देश के राज्यों/प्रयोगशालाओं द्वारा आईसीएमआर के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर के बीच दर्ज आंकड़ों से मिली है।

डरा रहे इन जिलों के आंकड़े
देश के 684 जिलों से मिले आंकड़ों के अनुसार, भारत में आठ जिलों में कोरोना वायरस संबंधी संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है। इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88), मेघालय का री भोई (9.09), राजस्थान का करौली (5.71) और गंगानगर (5.66), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66) शामिल हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 फीसदी और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसदी दर्ज की गई। एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कुल मिलाकर, कोविड मामलों में कोई अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है। भारत वर्तमान में एक ठीक स्थिति में है। भारत में लोगों को हाइब्रिड इम्युनिटी डेवलप होने के कारण प्राकृतिक प्रतिरक्षा के लाभ की स्थिति है। हालांकि हमें सतर्क रहने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है।

इन जगहों का ऐसा हाल
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में संक्रमण दर 1.13, दक्षिण गोवा में 1.10 और उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.67 फीसदी है। केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक है। इसमें पथानामथिट्टा (2.30), कोट्टयम (2.16), कोलम (1.97), एर्नाकुलम (1.85), इडुकी (1.31), कन्नौर (1.29), तिरुवनंतपुरम (1.15) और कोझिकोड में 1.04 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई है। वहीं, राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक रही है। इसमें करौली (5.71), गंगानगर (5.66), नागौर (4.88), जयपुर (3.37), भरतपुर (1.85) चूरू (1.72), झुंझनू (1.59) और आमेर में यह दर 1.39 फीसदी दर्ज की गई है। कर्नाटक के बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 1.98 फीसदी है। 

रविवार को 24 घंटे में आए कुल 227 नए मामले
आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 फीसदी, मंडी में 1.89 फीसदी और शिमला में कोविड-19 की संक्रमण दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में 3.30, डोडा में 1.64  और अनंतनाग में यह 2.33 फीसदी है। महाराष्ट्र के अकोला में 1.63, पुणे में 1.15 और पंजाब के श्री मुख्तर साहिब में 1.15, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 फीसदी दर्ज की गई। रविवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है।