DK Shivakumar Why Accepted Karnataka Deputy CM Post Answer Judge Mentioned - India Hindi News कर्नाटक के डिप्टी CM पद पर क्यों हुए राजी? डीके शिवकुमार ने दिया जवाब; जज का भी किया जिक्र, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsDK Shivakumar Why Accepted Karnataka Deputy CM Post Answer Judge Mentioned - India Hindi News

कर्नाटक के डिप्टी CM पद पर क्यों हुए राजी? डीके शिवकुमार ने दिया जवाब; जज का भी किया जिक्र

डीके शिवकुमार कर्नाटक के नए डिप्टी सीएम होंगे। उन्होंने बताया कि एक बार जब हम सहमत हो गए कि हम इसे आलाकमान पर छोड़ रहे हैं, तो हमें फैसले को स्वीकार करना होगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुThu, 18 May 2023 07:14 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक के डिप्टी CM पद पर क्यों हुए राजी? डीके शिवकुमार ने दिया जवाब; जज का भी किया जिक्र

कर्नाटक में आखिरकार फैसला हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है, जबकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। 13 मई को आए कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद चार दिनों तक बैठक पर बैठक होती रही, जिसके बाद गुरुवार दोपहर को ऐलान किया गया। डीके शिवकुमार पहले दिन से ही मुख्यमंत्री पद के लिए अड़े हुए थे, लेकिन बाद में कांग्रेस आलाकमान के कहने पर वे डिप्टी सीएम के लिए राजी हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने आलाकमान के फैसले को वैसे ही स्वीकार किया है जैसे अदालत में एक जज के फैसले को स्वीकार करना पड़ता है।

डीके शिवकुमार ने 'एनडीटीवी' को बताया कि एक बार जब हम सहमत हो गए कि हम इसे आलाकमान पर छोड़ रहे हैं, तो हमें फैसले को स्वीकार करना होगा। हम में से बहुत से लोग अदालत में बहस करते हैं, लेकिन अंतत: जज ने जो कहा, उसे मानना ही पड़ेगा। सभी 135 विधायक, हम सभी शामिल हुए और कहा कि हम इसे आलाकमान पर छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने कर्नाटक के लोगों को आश्वासन दिया। व्यक्तिगत हित बाद में आता है, पार्टी हित पहले है। यही मेरी प्रतिबद्धता है।"

उन्होंने आगे कहा, "अंत में, विभिन्न कारणों से, मान लीजिए कि हम नहीं जीते होते, तो क्या स्थिति होती? अब हम जीत गए हैं। अकेले मैंने नहीं, लाखों-लाखों कार्यकर्ताओं ने अपना काम किया है।''यह पूछे जाने पर कि क्या यह सोनिया गांधी की वजह से पूरा मामला सुलझा? इस पर शिवकुमार ने कहा, "मैं श्रीमती गांधी या गांधी परिवार को इसमें नहीं लाना चाहता। मैं अभी राहुल (गांधी) जी से मिला। मैं मल्लिकार्जुन खड़गे से मिला। इसके अलावा, एआईसीसी के पदाधिकारी से मुलाकात हुई।'' सत्ता के लिए संघर्ष के बाद सिद्धारमैया के साथ सत्ता की साझेदारी पर, शिवकुमार ने कहा, "काम शुरू होना है। इसे शुरू करने के लिए एक सप्ताह या कुछ और चाहिए। इसे शुरू करने दें।" 

20 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह
बेंगलुरु में 20 मई को शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। कई दिनों तक चली अनिश्चितता पर विराम लगाते हुए पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि शिवकुमार नई सरकार में एकमात्र उपमुख्यमंत्री होने के साथ अगले लोकसभा चुनाव तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे। कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में शपथग्रहण होगा। शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने की जानकारी देते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि सिद्धरमैया और शिवकुमार के साथ कई और मंत्री भी शपथ लेंगे। सिद्धरमैया और शिवकुमार को कर्नाटक में कांग्रेस के लिए बड़ी 'पूंजी ' बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी का विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा।