Maharashtra Coronavirus: Government worried about increase in corona cases in Maharashtra says Do not take the virus lightly Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों के बढ़ने से सरकार चिंतित, बोली- वायरस को हल्के में न लें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Maharashtra Coronavirus: Government worried about increase in corona cases in Maharashtra says Do not take the virus lightly

Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों के बढ़ने से सरकार चिंतित, बोली- वायरस को हल्के में न लें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी ने राज्य और केंद्र सरकार को चिंतित कर दिया है। राज्य की उद्धव सरकार जहां लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू समेत कई प्रकार की पाबंधियां लागू कर रही है तो वहीं,...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 March 2021 05:36 PM
share Share
Follow Us on
Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों के बढ़ने से सरकार चिंतित, बोली- वायरस को हल्के में न लें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी ने राज्य और केंद्र सरकार को चिंतित कर दिया है। राज्य की उद्धव सरकार जहां लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू समेत कई प्रकार की पाबंधियां लागू कर रही है तो वहीं, केंद्र सरकार ने वायरस को हल्के में नहीं लेने के लिए कहा है। सरकार ने कहा है कि वह महाराष्ट्र में मामलों की संख्या के चलते चिंतित है। महाराष्ट्र में इस समय रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रोजाना होने वाली प्रेस ब्रीफिंग में नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल ने कहा, ''महाराष्ट्र में कोरोना मामले बढ़ना काफी गंभीर मुद्दा है। इससे दो सीख मिलती है, वायरस को हल्के में नहीं लेने की और अगर हमें कोरोना मुक्त होना है तो फिर हमें कोविड-19 के उचित व्यवहारों का पालन करना होगा।''

सरकार ने कहा कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार, नियंत्रण रणनीति, टीकाकरण इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज, महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। हमने कई राज्यों के साथ बैठक की है, जहां पर उनसे तैयार रहने के लिए कहा गया है। आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा, ''महाराष्ट्र ने एक चिंताजनक प्रवृत्ति दिखाई है। मामलों में इस उछाल में म्यूटेंट स्ट्रेन नहीं पाया गया है। यह सिर्फ कम टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और बड़ी सभाओं से संबंधित है।'' सरकार ने यह भी बताया कि केरल में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग आधी हुई और महाराष्ट्र में दोगुनी से अधिक हुई है।

— ANI (@ANI) March 11, 2021

महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान
नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने यह घोषणा की। जिले में पिछले महीने से रोजाना कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है। राउत ने जिले के शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद पत्रकारों से कहा कि नागपुर थाना आयुक्तालय में 15 से 21 मार्च के बीच लाकडाउन लागू रहेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले साल जनवरी में राज्य के सभी 36 जिलों के लिये प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की थी। लॉकडाउन के दौरान निजी कार्यालय बंद रहेंगे जबकि सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज होगा। जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाली दुकानें खुली रहेंगी। शराब की बिक्री केवल ऑनलाइन होगी।

'कुछ और जगहों पर लागू हो सकता है लॉकडाउन'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में राज्य में कोरोना से निपटने के लिए कुछ शहरों में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। उनका कहना है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को थामने के लिए ऐसा किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अभी कोरोना संक्रमण से स्थिति बेकाबू नहीं हुई है। सीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हम कुछ स्थानों पर लॉकडाउन कर सकते हैं। हमें छोटे टुकड़ों में ऐसा करना है। हालांकि अब भी स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है।