Supreme Court Asks Couple To Settle Dispute says Much Can Happen Over Coffee कॉफी पर बन सकती है बात… सुप्रीम कोर्ट ने तलाक की अर्जी लेकर आए दंपति को क्या दी सलाह?, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSupreme Court Asks Couple To Settle Dispute says Much Can Happen Over Coffee

कॉफी पर बन सकती है बात… सुप्रीम कोर्ट ने तलाक की अर्जी लेकर आए दंपति को क्या दी सलाह?

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान पति पत्नी के जोड़े को सलाह दी है कि अतीत में हुई चीजों को भूल जाना चाहिए और भविष्य के लिए संभावनाएं तलाशनी चाहिए। कोर्ट ने उन्हें साथ बैठकर खाना खाने को भी कहा है।

Jagriti Kumari भाषा, नई दिल्लीMon, 26 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
कॉफी पर बन सकती है बात… सुप्रीम कोर्ट ने तलाक की अर्जी लेकर आए दंपति को क्या दी सलाह?

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे एक दंपति को आपसी शिकायतें और मतभेद दूर करने के लिए एक साथ डिनर करने की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ फैशन जगत से जुड़ी एक उद्यमी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पति ने अपने तीन साल के बच्चे के साथ विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी।

सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा, ‘‘आपका तीन साल का बच्चा है। दोनों पक्षों के बीच अहंकार की क्या बात है? आप आज रात खाने पर मिलें। कॉफी पर बहुत कुछ बात बन सकती है। हमारी कैंटीन इसके लिए इतनी अच्छी नहीं हो सकती। हम आपको एक और ड्राइंग रूम मुहैया करा देंगे।’’

उच्चतम न्यायालय ने दंपति से यह सलाह भी दी है कि वे अतीत को कड़वी गोली की तरह निगल लें और भविष्य के बारे में सोचें।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज, कॉलेजियम ने की सिफारिश, जानें कौन हैं
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे पारिवारिक न्यायालय : हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें:POCSO केस में SC का ऐतिहासिक फैसला,अनुच्छेद 142 का इस्तेमाल कर आरोपी को किया बरी

सर्वोच्च अदालत ने सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताते हुए मामले की सुनवाई मंगलवार के लिए स्थगित कर दी है। पीठ ने कहा, ‘‘हमने दोनों पक्षों को एक-दूसरे से बातचीत करने और अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।’’ इससे पहले जुलाई 2022 में ही सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। कोर्ट ने 20 साल से अलग रह रहे एक जोड़े को एक साथ रहने और चाय पर बातचीत पर समाधान निकालने की अपील की थी।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।