sushant singh rajput updates advocate Nilesh C Ojha says no clean chit has been given People running false narrative क्लीन चिट नहीं दी गई, झूठी बातें फैला रहे; सुशांत सिंह राजपूत केस पर वकील ने कह दी बड़ी बात, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़sushant singh rajput updates advocate Nilesh C Ojha says no clean chit has been given People running false narrative

क्लीन चिट नहीं दी गई, झूठी बातें फैला रहे; सुशांत सिंह राजपूत केस पर वकील ने कह दी बड़ी बात

  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद दिशा सालियान के पिता के वकील ने कहा कि किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है, लोग झूठी बातें फैला रहे हैं।

Gaurav Kala एएनआई, ठाणेSun, 23 March 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
क्लीन चिट नहीं दी गई, झूठी बातें फैला रहे; सुशांत सिंह राजपूत केस पर वकील ने कह दी बड़ी बात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस पर दिशा सालियान के पिता के वकील ने कहा कि यह रिपोर्ट कानून के सामने कोई मायने नहीं रखती और अदालत अब भी इस मामले को संज्ञान में लेकर आगे की जांच का आदेश दे सकती है। निलेश सी ओझा ने कहा कि किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है, लोग झूठी बातें फैला रहे हैं। यह रिपोर्ट कोई मायने नहीं रखती। बता दें कि दिशा की मौत के 6 दिन बाद सुशांत अपने अमार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

ANI से बात करते हुए वकील निलेश सी ओझा ने कहा, "क्लोजर रिपोर्ट के बाद भी अदालत हत्या मामले को संज्ञान में ले सकती है, गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकती है या आगे की जांच का आदेश दे सकती है, जैसा कि आरुषि तलवार केस में हुआ था।"

निलेश सी ओझा दिशा सालियान के पिता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी की मौत की फिर से जांच करने और उद्धव ठाकरे के गुट (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग की है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिशा सालियन मामले में दायर रिट पिटीशन पर सुनवाई की तारीख 2 अप्रैल तय की है।

बता दें कि दिशा सालियान 8 जून 2020 को मृत पाई गई थीं और कुछ दिन बाद 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। इन दोनों मौतों ने एक बड़ा विवाद खड़ा किया था, जिसके बाद जांच CBI को सौंप दी गई।

ये भी पढ़ें:उद्धव ने बिहार पुलिस को रोका, सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिला न्याय: भाजपा MLA
ये भी पढ़ें:सुशांत केस में CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने जताया आभार

CBI की क्लोजर रिपोर्ट

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट दखिल की है। एक मामला उनके पिता द्वारा दर्ज सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है, जबकि दूसरा मामला अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज कराया है।

सीबीआई ने सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से दर्ज कराए गए मामले में पटना की एक विशेष अदालत के समक्ष क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जबकि दूसरे मामले में क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश की गई।

उधर, रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने क्लोजर रिपोर्ट की सराहना की और सीबीआई को ‘‘सभी कोणों से मामले के हर पहलू की गहन जांच करने’’ के लिए धन्यवाद दिया।