Rhea Chakrabortys lawyer expressed gratitude for the CBIs closure report in Sushant Singh death case सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने एक्ट्रेस को किया सैल्यूट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRhea Chakrabortys lawyer expressed gratitude for the CBIs closure report in Sushant Singh death case

सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने एक्ट्रेस को किया सैल्यूट

  • सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दे कर केस बंद कर दिया है। इस पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई का आभार जताते हुए एक्ट्रेस और उनके परिवार को गलत सहने और चुप रहने के लिए सैल्यूट किया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on
सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने एक्ट्रेस को किया सैल्यूट

सुशांत सिंह राजपूत के डेथ मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट लगा कर ये केस बंद कर दिया है। अपनी जांच में सीबीआई ने पाया कि न तो एक्टर का गला घोंटा गया और न ही उन्हें जहर दिया गया था, ये एक सुसाइड केस था। क्लोजर रिपोर्ट के साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई। अब इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने सीबीआई का शुक्रिया करते हुए एक्ट्रेस को सैल्यूट करने की बात कही है।

सतीश मानेशिंदे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की इस कानूनी जंग में उनके साथ थे और लगातार एक्ट्रेस को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। सीबीआई की तरफ से केस बंद किए जाने पर वकील ने अपनी बात रखी है। कहा,सतीश मानेशिंदे ने कहा "हम सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की गहन जांच की और केस को बंद कर दिया।" मानेशिंदे ने सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जितनी झूठी कहानियां फैलाई गईं, वह पूरी तरह से गलत थीं। कोरोना महामारी के कारण, हर कोई टीवी और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था और किसी भी बड़े घटनाक्रम के अभाव में, निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया और परेड कराई गई।”

सतीश मानेशिंदे ने रिया चक्रव्री और उनके परिवार को सैल्यूट किया। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें और उनके परिवार को सलाम करता हूं कि उन्होंने चुप रहकर भी अमानवीय व्यवहार सहा।"

बता दें, 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनके घर से मृत पाया गया था। उस दौरान एक्टर के परिवार ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए, ड्रग्स मामला भी सामने आया। लेकिन अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद एक्ट्रेस को क्लीन चिट मिल गई है। ये फैसला सुशांत की डेथ के करीब पांच साल बाद आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।