where is kunal kamra did not present before mumbai police after third summon कहां गायब हैं कुणाल कामरा? तीन बार समन के बाद भी मुंबई पुलिस के सामने नहीं पेश हुए कमीडियन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़where is kunal kamra did not present before mumbai police after third summon

कहां गायब हैं कुणाल कामरा? तीन बार समन के बाद भी मुंबई पुलिस के सामने नहीं पेश हुए कमीडियन

  • तीन बार समन के बाद भी कुणाल कामरा मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। वहीं मद्रास हाई कोर्ट से उन्हें सात अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी गई है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
कहां गायब हैं कुणाल कामरा? तीन बार समन के बाद भी मुंबई पुलिस के सामने नहीं पेश हुए कमीडियन

‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सिलसिले में दर्ज मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह तीसरी बार है जब कामरा समन जारी किए जाने के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

खार पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कामरा ने अपने एक कार्यक्रम में एक ‘पैरोडी’ गाई थी, जिसमें शिवसेना में विभाजन के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया गया था। यह कार्यक्रम खार के एक होटल में स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को स्टूडियो और उस होटल में तोड़फोड़ की थी जहां यह स्टूडियो स्थित है।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा को तीसरी बार समन भेजकर पांच अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। खार पुलिस का एक दल इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरे समन पर कामरा के पेश नहीं होने पर माहिम स्थित उनके आवास पहुंचा था। मद्रास हाई कोर्ट ने कामरा को सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं। नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में ‘कॉमेडियन’ के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकियां खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दी गई हैं।na

कुणाल कामरा ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। वहीं मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें सात अप्रैल तक गिरफ्तार से राहत दी है। ऐसे में देखना है कि दो दिन बाद पुलिस क्या कदम उठाती है। कुणाल कामरा ने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कहां हैं।