वकीलों के विरोध के बाद भी इलाहाबाद HC जाएंगे यशवंत वर्मा! कुणाल कामरा मामले में बड़ा ऐक्शन; टॉप-5
- कुणाल कामरा ने खार इलाके के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का उल्लेख 'गद्दार' के तौर पर किया था और उनपर एक पैरोडी गीत भी गाया था।

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के जज यशवंत वर्मा को बड़ी राहत दी है। वकीलों के विरोध के बाद भी उनके इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने का रास्ता साफ हो गया है। एससी के कॉलेजियम ने सोमवार को वर्मा का तबादला इलाहाबाद एचसी करने की सिफारिश की। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर फैसला करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को चार सप्ताह का समय दिया है। मंत्रालय ने इस मामले में आठ हफ्ते की मोहलत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया और कहा कि चार सप्ताह के अंदर इस पर फैसला करें। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
जिस होटल में हुआ कुणाल कामरा का शो, वहां पहुंची BMC की टीम , तोड़फोड़ शुरू
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के खिलाफ ऐक्शन लिया है। इसके अंदर 'द हैबिटैट' स्टूडियो के कुछ हिस्से को ध्वस्त किया जा रहा है, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो हुआ था। स्टैंडअप कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाते हुए वीडियो शूट किया था। इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पढ़ें पूरी खबर...
वकीलों के विरोध के बाद भी इलाहाबाद HC जाएंगे यशवंत वर्मा! कॉलेजियम की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के जज यशवंत वर्मा को बड़ी राहत दी है। वकीलों के विरोध के बाद भी उनके इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने का रास्ता साफ हो गया है। एससी के कॉलेजियम ने सोमवार को वर्मा का तबादला इलाहाबाद एचसी करने की सिफारिश की। सार्वजिनक किए गए प्रस्ताव में कहा गया, ‘सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 20 और 24 मार्च, 2025 को आयोजित अपनी बैठकों में दिल्ली एचसी के जस्टिस न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में वापस भेजने की सिफारिश की है।’ पढ़ें पूरी खबर...
किरेन रिजिजू के खिलाफ विपक्ष का विशेषाधिकार हनन नोटिस, क्या बोले जयराम रमेश
राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया, जिसमें कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार द्वारा दिए गए कथित बयानों को लेकर सदन को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया गया है। रमेश ने राज्यसभा के कामकाज संबंधी नियम 188 के तहत यह नोटिस दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
8 नहीं, 4 हफ्ते में तय करें; राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता पर केंद्र से बोला HC
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर फैसला करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को चार सप्ताह का समय दिया है। मंत्रालय ने इस मामले में आठ हफ्ते की मोहलत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया और कहा कि चार सप्ताह के अंदर इस पर फैसला करें। आरोप है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और यह सवाल पिछले कई वर्षों से चर्चा में हैं। पढ़ें पूरी खबर...
युद्धविराम प्रस्ताव के बीच गाजा में इजरायल बिछा रहा लाशें,अब 25 बेकसूरों का कत्ल
इजरायल और हमास के बीच भीषण संघर्ष में स्थिति और भी तनावपूर्ण होती जा रही है। इजरायली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 25 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। एक सप्ताह पहले इजरायल ने हमास के साथ अपनी संघर्षविराम को समाप्त कर दिया था, जिसके बाद से हवाई हमले और बढ़ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...